आमजन:-बसनही थाना के वर्तमान प्रभारी को बदलकर कमलेश कुमार की वापसी की मांग।

न्यूज।महुआ बाजार।सहरसा

सोनबरसा राज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व स्थनीय लोगों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राकेस कुमार से मिलकर क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटना से अवगत कराते हुए पूर्व थानाध्यक्ष कमलेश की वापसी की मांग करते हुए आवेदन दिया।जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में स्पस्ट तौर पर कहा कि बसनही थाना क्षेत्र में बीते 4 से 5 महीनों के अंदर आपराधिक घटना जैसे हत्या,लूटपाट,अपहरण,
छिनतई,दर्जनों मवेशी की चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ।जिसपर वर्तमान बसनही पुलिस का कोई नियंत्रण नही है।असमाजिक तत्वो व अपराधियों का बोलबाला इस कदर बढ़ गया है कि बीते एक सप्ताह पूर्व बसनही थाना से महज 2किलोमीटर की दुरी पर महुआ उत्तरवाड़ी पंचायत के उपमुखिया सनोज यादव को उनके ही घर के समीप गोली मारकर कर दी।जिससे पुरे बसनही थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थनीय लोगों में दहशत व भय का माहौल व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने कहा कि पूर्व में रहे कमलेश कुमार बसनही में जब तक थे तब तक क्षेत्र में शांति व चैन का माहौल कायम था।लेकिन कुछ असमाजिक तत्वो व अपराधियों ने पैसे वो पैरवी के बल पर उनका बसनही से तबादला करा कर फिर से अपना साम्राज्य कायम कर लिया है।जनप्रतिनिधियों व स्थनीय ग्रामीणों का खुले तौर पर कहना कि बसनही क्षेत्र में फिर से शांति व अमन चेन का माहौल बनाने तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बसनही थाना में फिर कमलेश कुमार को वापस दिया जाय।हालांकि इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मांगो पर आस्वस्त करते हुए कहा कि हर हाल में अपराध व अपराधियों पर नकेल कशा जायेगा।आपलोग निश्चिन्त रहे।पुलिश अधीक्षक को आवेदन सोंपने में शामिल महुआ उत्तरवाड़ी पंचायत के वर्तमान सरपंच नरेश मण्डल,राजू झा,वीरेंद्र पासवान,ब्रजकिशोर झा,मुकेश साह, सुरेश रैना समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। रिपोर्ट – राज आर्यन, updated by gaurav gupta 

loading...