मुरलीगंज/मधेपुरा: – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर परम पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुरलीगंज शाखा की ओर से स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक राज योग सह योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन स्थानीय संचालिका रूबी बहन ,समाजसेवी उदय चौधरी ,दिनेश मिश्रा एवं इस संस्था के सदस्य विनोद जी गुड्डू, दिलीप, गौतम,महेश असीम जी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। राजयोग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रूबी बहन ने लोगों को राजयोग के बारे में विस्तार से बताया कि राजयोग क्या है।अपने मन के अंदर सभी तरह के इंद्रियों को काबू कर उसका राजा बन जाना ही राजयोग कहलाता है।उन्होंने कहा कि शारीरिक योग तो आप हाथ पैर हिला के कर लेते हो लेकिन मानसिक योग कैसे करोगे जब तक मन स्वस्थ नहीं होगा तब तक स्वस्थ तन का कोई लाभ नहीं ले सकते हो।मन जैसा रहेगा उसे वो तन को वैसा ही आदेश देगा.. क्योंकि हमारा शरीर हमारे मन हमारे ज्ञान का गुलाम है।शरीर का कोई भी अंग कोई हरकत नहीं कर सकता जब तक मन उसे आदेश ना दे इसलिए मन का एक्सरसाइज करना जरूरी है तभी आप सुंदर और स्वस्थ तन का उचित प्रयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर योग किया गया।एवं इनके महत्व के बारे में दिया गया।मौके दर्जनों लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta