गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया से आजमीन-ए-हज यात्रा 2019 का गुरुवार से शुभारंभ हो गया जो गया के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 150 हाजियों का पहला जत्था रवाना हुआ है आज एयर इंडिया के 2 फ्लाइट से 300 हाजी मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे,हाजियों का स्वागत गया एयरपोर्ट पर गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह व डीडीसी ने हाजियों को गुलाब का फूल देकर रवाना किया आज, और इस दौरान हज कमेटी के बिहार प्रदेश के चेयरमैन सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे इस अवसर पर हज कमेटी के चेयरमैन मो. इलियास ने कहा कि इसबार 4 जुलाई से 14 जुलाई तक कुल 3620 हाजी गया एयरपोर्ट से रवाना होंगे और हाजियों के स्वागत के गया जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है मेडिकल से लेकर रहने और खाने की सारी व्यवस्था बेहतर है स्वयं जिलापदाधिकारी हाजियों को गुलाब फूल देकर उन्हें विदा किया है एवंउन्होंने कहा पहला और दूसरा जत्था देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क से पटना से गया एयरपोर्ट पहुंचा है यहां के जिला प्रशासन इस यहां उनके आवासन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है और इसमें महिला एवं पुरुषों के लिए अलग से तीन सौ बेड और आवश्यकता के अनुसार कूलर लगाए गए हैं बाहर पंडाल में नमाजगाह बजुखाना और बाहर में शौचालय व स्नानागार बनाया गया है और कंट्रोल रूम एवं दो बेड का मेडिकल कैंप एवं होम्योपैथिक दवा शिविर एवंसहायता केंद्र और पुलिस शिविर के अलावा खान-पान के स्टाल लगाए गए हैं जिला प्रशासन के द्वारा पीने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है और इसी दौरान हाजियों ने बताया कि देश का अमन चैन बना रहे इसके लिए मक्का मदीना जाने की बात कही। updated by gaurav gupta

loading...