बनमनखी (पूर्णिया): हरमुढ़ी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार दास को जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा पुन: प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार देने का आदेश ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्यालय जाकर हंगामा किया तथा मौके पर मौजूद पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि से भी शिकायत की गई । मंत्री श्री ऋषि ने बिना देरी किए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात की और कहा स्थलीय जाँच कर दोषी के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करें। मौके पर आये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षक मनोज कुमार दास को अविलंब उत्कम्रित उच्च विद्यालय हरिमुढ़ी से स्थानांतरण कर स्थायी प्रधानाध्यापक को नियुक्त किया जाय। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अविलंब कार्रवाई नही होता है तो, हमलोग चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बनमनखी की होगी।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिवंगत रामभगत यादव अपने कार्यकाल में विद्यालय में तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार दास द्वारा व्यापक गड़बड़ी और अनियमितता को लेकर ग्रामीणों के शिकायत पर स्थलीय जाँचोपरान्त प्रभार मुक्त कर दिया गया था।
इस मौके ग्रामीण हरमुढ़ी पंचायत के मुखिया बसंत उराँव, अभाविप बनमनखी नगर इकाई के नगर मंत्री कुमार गौरव, ललित नारायण मंडल, नत्थन मंडल, ब्रह्ममदेव मंडल, अशोक मंडल, सुनील ऋषि, तिलकोरी ऋषि, दिनेश मंडल, झपटलाल मंडल, अरूण ऋषि, राजेन्द्र पोद्दार, जयराम पोद्दार, चंदन, दिलखुश दिवाना, सुधाकर, नीरज, रूपेश सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे । updated by gaurav gupta