बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिले के सभी प्रखंडों में आधार एनरोलमेंट को लेकर बैठक की गई हैं उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से आधार एनरोलमेंट की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की और उन्होंने प्रखंडवार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से बारी बारी से आधार इनरोलमेंट से संबंधित समस्याओं को सुना गया है कोच के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले 2 महीने से आधार इनरोलमेंट का कार्य बाधित रहा है जिलाधिकारी ने आधार के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को अविलंब आधार एनरोलमेंट प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है एवं उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर आधार इनरोलमेंट का कार्य हो रहा है वहां पर आधार इनरोलमेंट से संबंधित अनुदेश लिखवाना सुनिश्चित करें।इस बैठक में जिला प्रबंधक,डीआरसीसी केंद्र केंदुई ने बताया कि 31 जनवरी 2019 के बाद वहाँ आधार इनरोलमेंट नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सात निश्चय के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए नए आवेदन भरने में छात्रों को कठिनाई हो रही है बैठक में बताया गया कि 3 साल पहले आईसीडीएस के सुपरवाइजर एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सैमसंग का टैब दिया गया था एवं उनके आधार एनरोलमेंट से संबंधित ट्रेनिंग भी दिया गया था वे अपने संबंधित जिले में जाकर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधार इनरोलमेंट किया करते हैं बैठक में बताया गया कि जीरो से 5 वर्ष के 6 लाख 85 हजार बच्चों में से 1 लाख 3 हजार बच्चों का आधार इनरोलमेंट कराया गया है जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस को 15 अगस्त तक सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं लेडीस सुपरवाइजर को लगाकर शत-प्रतिशत आधार इनरोलमेंट कराने का निर्देश दिया। 6 से 17 वर्ष के लगभग 17 लाख बच्चों में से लगभग 12 लाख बच्चो का आधार इनरोलमेंट हो गया है उन्होंने कहा कि वैसे स्कूलों को चिन्हित करें जहां के 70% बच्चों का आधार इनरोलमेंट बचा हुआ है उन्होंने कहा कि वहाँ कैंप लगाकर बच्चों का आधार इनरोलमेंट कराना सुनिश्चित करें और उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि बिहार सरकार के सारे सरकारी योजनाओं में आधार जरूरी है इसलिए सभी बच्चे, किशोर एवं वृद्धजनों का आधार रहना जरूरी है उन्होंने कहा कि आधार इनरोलमेंट में अगर कहीं कठिनाई आती है तो अभिलंब आधार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर से संपर्क करें एवं
जिलाधिकारी ने आधार डिस्टिक कोऑर्डिनेटर से उनके कार्यालय के बारे में पूछा तो बताया गया कि उनका कार्यालय सासाराम में है, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें 1 सप्ताह का समय देते हुए गया में कार्यालय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है आधार सीडिंग के मामले में एलडीएम ने बताया कि आधार से मोबाइल अपडेशन बहुत ही जरूरी है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में आधार नंबर से मोबाइल अपडेशन करने में काफी कठिनाइयां होती है जिसमें खासकर डुमरिया, इमामगंज, बाराचट्टी एवं नीमचक बथानी अनुमंडल के क्षेत्रों में समस्या है उन्होंने कहा कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन नहीं रहने के कारण बैंक खाता खोलने में काफी कठिनाई होती है इन सारी कठिनाइयों से सहायक निदेशक, यूआईडीएआई बिहार, राजेश कुमार सिंह को अवगत कराया गया और उन्होंने कहा कि सभी मार्केटिंग ऑफिसर अपने संबंधित पीडीएस दुकानों से राशन कार्ड धारी ग्राहकों का आधार एंट्री कराना सुनिश्चित करें इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,जिला भू अर्जन पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta
आधार इनरोलमेंट को लेकर हुई बैठक।
loading...