जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद श्रम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन जहानाबाद जिलाकमिटी निर्णय से किया गया है । जुलूस गांधी मैदान से निकली गई, अंबेडकर चौक से गुजरते हुए श्रम कार्यालय के मुख्य गेट पर मजदूर संबंधी नारे लगा रहे थे नेतृत्व जिला अध्यक्ष कामरेड राम प्रसाद पासवान कर रहे थे मुख्य अतिथि संगठन के राज्या धयक्ष कामरेड देवेंद्र प्रसाद चौरसिया मार्गनिर्देशन कर रहे थे पचासों की सख्या में खेत मजदूर महिला पुरुष शामिल हुए । पांच प्रतिनिधिमंडल श्रम अधीक्षक से 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया इनमे कामरेड राम प्रसाद पासवान, कामरेड देवेंद्र प्रसाद चौरसिया,का बैजनाथ साव कामरेड रामविनय पासवान का रंजू देवी थे। कारगिल चौक पर सभा किया गया वक्ता कांमरेड दिनेश प्रसाद, कामरेड सुरेंद्र मिस्त्री कामरेड ओमप्रकाश सिंह , कामरेड तबस्सुम खातून कॉमरेड नसरूदीन कामरेड गंगा प्रसाद ,का सुनील कुमार आदि संबोधित किए। किचन में दोनों के लिए केंद्रीय कानून में बनाओ सालों भर खेत मजदूरों को काम दो मनरेगा के तहत 200 दिन काम ₹600 प्रतिदिन मजदूरी दो संघ कार्यालय से खेत मजदूरों को निबंधन मिले कामगर मजदूरों बकाया राशि श्रम विभाग से भुगतान करें सरकार लाभ दिया जाए 60 बर्ष वाले मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹3000 बैंक खाते में भेजें मजदूरों पर से पिछले बकाया राशि माफ किया जाए द्वारा ऋण दिया जाए महिला मजदूरों को बराबरी का दर्जा दिया जाए रोक लगाई जाए गरीबों को राशन कार्ड राशन कार्ड दिया जाए बिजली बिल ना किया जाए पेयजल की व्यवस्था हो स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति ड्रेस भोजन निमित्त किया जाए अग्निपथ हो जनों को रद्द करो सैनिकों की भर्ती स्थाई हो नौकरी की बहाली जारी रखें जल नल योजना के तहत गुजारने वाले लोगों को बंद बस्ती की व्यवस्था की जाए बगैर व्यवस्था के गुण बंद करें आदि 15 मांगों को लेकर गत 12 जुलाई को श्रम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के अध्यक्षता कर रहे हैं राम प्रसाद पासवान ने अंतिम में जनता से अपील की एकता बनाकर के खेत मजदूरों को निर्माण में दोनों को असंगठित मजदूर छोटे छोटे दुकानदार कारीगर अधिकारों को लेकर संघर्ष करें यही विकल्प है रास्ता है अपने अधिकार और हासिल करने का अंत में समापन भाषण में आह्वाहन किए आम सभा का समापन किए यह भवदीय राम प्रसाद पासवान जिला अध्यक्ष जहानाबाद बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन।
updated by gaurav gupta