जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिले के निर्वाचन आईकॉन एवं मगध प्रमंडल के यूथ एंबेसडर अमित कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय युवा संवाद कक्ष में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वच्छता शिक्षा एवं नशा मुक्त समाज में युवाओं की भूमिका को लेकर बैठक आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार ने बताया कि प्रत्येक घर का एक युवा सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा के प्रति अगर जागरूकता करें तो एक गांव में कम से कम एक सौ युवा तैयार हो जाएंगे और जिस गांव में एक सौ युवा तैयार हो जाएंगे उस गांव के प्रति कोई भी काम नामुमकिन नहीं होगा इसलिए हम युवाओं को कर्तव्य है। की स्वच्छ, सुंदर समाज के निर्माण में अपना योगदान दें ताकि हमारा गांव स्वच्छ एवं सुंदर बन सके इसके लिए हम लोगों को धरातल पर काम करना होगा तभी गांव पंचायत प्रखंड जिला एवं राज्य का नाम होगा जबकि अमित ने बताया कि प्रत्येक रविवार को गांव गांव के युवाओं से मिलकर उन्हें जागरूक करेंगे ताकि हमारा जिला का नाम रौशन हो जिला प्रशासन हम लोगों का साथ है हम लोगों के काम करने की जरूरत है अगर शिक्षा के प्रति लोग जागरूक होंगे तब स्वच्छता एवं नशा मुक्त खुद पर खुद हो जाएग इसके लिए हम सभी युवा अपने अपने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करें और लोगों को भी जागरूक करें इस बैठक में नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजय पासवान जन एकता क्लब के सदस्य राहुल कुमार सूरज कुमार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वारा बनाए गए बाल सेना के सदस्य सूरज कुमार,बाबूलाल कुमार, विश्वकर्मा कुमार सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...