जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिले के ओकरी गांव में एवं आसपास के लोगों में एक खास तरह की श्रद्धापूर्ण खुशी देखने को मिल रही थी। और खुशी क्यों ना हो ओकरी एवं आसपास के लोगों का सपना पूरा हुआ। क्योंकि बहुत जमाने से ओकरी एवं आसपास के लोगों की मांग थी कि इस इलाके में एक भव्य सूर्य मंदिर और तालाब का निर्माण हो और यह सपना अल्केम लैबोरेट्रीज के द्वारा पूरा किया गया।

अल्केम लैबोरेट्रीज के चेयरमैन स्वर्गीय संप्रदा बाबू उनकी धर्मपत्नी नानावती सिंह की स्मृति में उद्योगपति सतीश कुमार सिंह द्वारा ओकरी में भव्य सूर्य मंदिर व भव्य तालाब का निर्माण कराया गया। कलश यात्रा से शुरू हुए इस कार्यक्रम में भगवान सूर्य की मूर्ति की स्थापना की गई एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया। भगवान सूर्य की मूर्ति देखते ही बन रहा था। अलौकिक छटा बिखेरते भगवान सूर्य मानो साक्षात खड़े हो इस मौके पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। गयाप्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया।

जहानाबाद सदर ओकरी गांव स्थित ठाकुरबारी परिसर में उद्योगपति सतीश कुमार सिंह द्वारा नवनिर्मित सूर्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत शाम में भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

विदित हो कि उद्योगपति सतीश कुमार सिंह ने अपने पिता एल्केम लेबोरेटरी के संस्थापक चेयरमैन संप्रदा सिंह एवं मां नानावती सिंह के समिति में अपने पैतृक गांव स्थित ठाकुरबारी में सूर्य मंदिर का निर्माण के साथ ही तालाब का निर्माण काट कर आए हैं। जिसका लक्ष्मण जी महाराज के देख-रेख में प्राण प्रतिष्ठा किया गया। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया। जिसने श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर पूर्व मुखिया श्याम नंदन शर्मा, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, समाजसेवी विभूति शर्मा, सुमिरन सिंह, गजेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया अनिल शर्मा, हरे कृष्ण धीरेंद्र कुमार, गिरजेश कुमार, पंकज कुमार ,समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

ओकरी एवं आसपास के इलाके में भगवान सूर्य के मंदिर और तालाब के निर्माण से लोगों में श्रद्धा पूर्ण खुशी झलक रही थी आए हुए तमाम लोगों ने स्वर्गीय संप्रदा बाबू एवं उद्योगपति सतीश कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कह रहे थे। कि इस इलाके के लिए एक ऐतिहासिक काम हुआ है। जो सदियों से नहीं हुआ वह सपना पूरा किया गया। वहां के लोगों से जब पूछा गया तो वहां के लोग काफी खुशी जाहिर करते हुए। उनका गुणगान गाया। उन्होंने कहा कि अब हमें छठ पूजा करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं शादी विवाह के लिए भी हमें काफी सुविधा मिलेगा।

updated by gaurav gupta 

loading...