जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में एन.एच 83 के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को कई निदेश दिये गये।

एन.एच.-83 के कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में स्पष्ट निदेश दिया गया कि निर्माण कार्य रोकने वाले या किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न करने वाले असामाजिक/शरारती तत्वों पर सी.सी.ए तथा धारा 107 की कार्रवाई त्वरित रुप से करना सुनिश्चित करेंगे। सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है। इस क्रम में पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार के अवैध संरचनाओं को अविलम्ब नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे। एन.एच.-83 के पैकेज1 सेक्शन यथा सलेमपुर, सेवनन, कड़ौना, मुठेर तथा पैकेज2 सेक्शन यथा मई हॉल्ट, सेरथुआ, धरनई में पात्र रैयतों के लंबित मुआवजा राशि का भुगतान ससमय करने तथा लंबित भुगतान के मामलों के सभी रैयतों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। संवेदक को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों की वीडियोग्राफी को संबंधित अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि निर्माण कार्य में बाधक बनने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई जा सके। साथ में यह भी निर्देश दिया कि एनएच 83 के संरेखण में पड़ने वाली वैसी संरचनाएं यथा मंदिर, विद्यालय, पेट्रोल पंप आदि जिनको स्थानांतरित किया जाना है तथा जिनमें अभी तक भूमि चिन्हित नहीं की गई है उसे अविलंब संबंधित अंचलाधिकारी के संज्ञान में लाकर दूसरी जमीन उपलब्ध कराने के पश्चात कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। वैसी संरचनाएं जिनके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है उन्हें चिन्हित स्थल पर निर्माण कराते हुए अविलंब स्थानांतरित कराना सुनिश्चित करेंगे। संवेदक को निर्देश दिया गया कि सेरथुआ (देकुली), मीराविगहा, नेर, ओवा और मई हाॅल्ट में कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से आवश्यक समन्वय करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है, अतः निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही नहीं बरतेंगे।

updated by gaurav gupta 

loading...