जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा आज पुराने जिला पदाधिकारी कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को पुराने जिला पदाधिकारी कार्यालय परिसर का नियमित रूप से साफ- सफाई कराने का निदेश दिया। साथ हीं भवन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर को उक्त परिसर की मापी कराकर भूमि संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को उक्त परिसर के विकास हेतु कार्य-योजना तैयार करने का निदेश दिया गया।

updated by gaurav gupta 

loading...