जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की बैठक सभाकक्ष में आयोजित की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि जहानाबाद जिले का लक्ष्य 525353 है जिनमें 92582 लाभुकों का सत्यापन कर वर्तमान में जिला दसवें स्थान पर है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड निर्गत करने हेतु सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान पखवाड़े के तहत प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिस पर चर्चा की गई एवं एक विस्तृत कार्य योजना उपलब्ध कराने हेतु नोडल पदाधिकारी आयुष्मान भारत को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत जिन घरों में शून्य आच्छादन हुआ है अथवा परिवार के कुछ लोग छूट गए हैं उनका अभियान के तहत गोल्डन कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बताया गया कि 25747 पंजीकृत श्रमिक है जिनमें मात्र 241 श्रमिकों का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया गया है जिसके लिए श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय कर श्रमिकों को ट्रैक करेंगे एवं कैंप लगाकर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु निर्देश दिया गया। आयुष्मान भारत योजना एवं पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रभावशाली प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया। पोस्टर, फ्लेक्स, बैनर ,माइकिंग आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लाभुक योजना का लाभ उठा सकें। जिला पदाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जानकारी साझा करने के साथ साथ गोल्डन कार्ड के व्यापक उपयोग पर बल देते हुए आम जनमानस को विभिन्न अस्पतालों में मिलने वाले लाभ से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के सरकारी कार्यालयों के सूचना पट्ट पर इस योजना से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जनप्रतिनिधियों के साथ जितनी भी बैठके आयोजित होती है उनमें आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जानकारी को साझा करेंगे। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस योजना में केवल गोल्डन कार्ड बनाना ही लक्ष्य नहीं है बल्कि उस कार्ड से प्राप्त होने वाली सुविधाओं का जनमानस तक पहुंच सुनिश्चित किया जाना अपेक्षित है जिसके लिए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों के सक्रिय सहयोग का आवाहन किया।

updated by gaurav gupta 

loading...