जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आई.डी.सी.एस (इंटेंसिफाइड डायरिया कंट्रोल फोर्टनाइट) की बैठक का आयोजन सभाकक्ष में किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन *15 जुलाई से 30 जुलाई तक* किया जा रहा है, जिसके तहत 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के घरों में आशा के माध्यम से ओ.आर.एस के साथ साथ जिंक की 14 गोलियाँ उपलब्ध करायी जाएगी। आशा द्वारा वितरण कार्यक्रम के दौरान ओ.आर.एस का घोल बनाने एवं इसका उपयोग करने, साफ-सफाई, हाथ धोने एवं जिंक की गोलियों को उपयोग में लाने हेतु जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। ज्यादा परेशानी की स्थिति में बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सी.एच.सी. पर ले जाने में सहयोग भी किया जाएगा। सभी अस्पतालों में ओ.आर.एस तथा जिंक की गोलियों का डिस्प्ले होगा तथा हाथ धोने के प्रैक्टिस को साझा किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्र में हाथ धोने के प्रैक्टिस को नियमित रुप से कराने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नल जल का कनेक्शन लेना सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों के चापाकल से पानी का सैंपल लेकर जांच कराने का निर्देश दिया।
updated by gaurav gupta