जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद जिले में आज मुरलीधर इंटर विद्यालय जहानाबाद में स्काउट और गाइड के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार छात्र- छात्राओं को एकल प्रयोग प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने हेतु शपथ दिलाया गया। छात्राओं को शपथ दिलाते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रमिला कुमारी ने कहा कि एकल प्रयोग पॉलिथीन से प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है, इसका रीसायकल या निस्तार करने में कठिनाइयां होती है।इसके लिए जगह भी ना के बराबर उपलब्ध है, जिसके कारण तरह-तरह के बीमारियां उत्पन्न हो रहे हैं।अतः इसका प्रयोग स्वयं के साथ-साथ दूसरों को नहीं करने हेतु प्रेरित करें।सहायक शिक्षक संतोष कुमार ने छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि एकल प्रयोग प्लास्टिक संयुक्त राष्ट्र संघ, पर्यावरण वन मंत्रालय, केंद्र एवं राज्य सरकार ने प्लास्टिक टाइड टर्नर के द्वारा इसके उपयोग पर पाबंदी लगा दिया है। इसीलिए हम सभी का कर्तव्य है हम अपने स्वास्थ्य एवं आने वाले पीढ़ी हेतु स्वच्छ, शुद्ध पर्यावरण के लिए बाजार से सामान लाने मे कपड़े का थैला उपयोग करें। मौके पर उपस्थित हरिशंकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त ने कहा कि एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग मानव एवं पर्यावरण के लिए खतरा है, शिक्षक- शिक्षिका, छात्र-छात्राओं के सहयोग से आम जनमानस को इसके प्रयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, इसका शुरुआत छात्र- छात्रा अपने घर से आसपास के मित्रों से करें, जबकि शिक्षक- शिक्षिका अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को प्रेरित करें। इन्होंने बताया कि 11 जुलाई को अवकाश रहने के कारण 13 जुलाई को प्लास्टिक लिटरेसी परीक्षा होगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार, शिक्षिका माधवी कुमारी, प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के सदस्य सोनाली कुमारी, शुभम कुमार, संजीत कुमार, अंकित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

updated by gaurav gupta 

loading...