जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – अनुकंपा पर चौकीदारों/ दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति हेतु चयन समिति की हुई बैठक, समिति के समक्ष रखे गए 4 जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में अनुकंपा / स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदारों/ दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति हेतु चयन समिति की बैठक का आयोजन सभा कक्ष में किया गया। इस बैठक में अनुकंपा पर चौकीदारों/ दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति हेतु 11 मामलें तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदारों/ दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति हेतु 40 मामलें चयन समिति के समक्ष रखे गए।
अनुकंपा पर चौकीदारों/ दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति के मामलों में चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आवेदक का अद्यतन अनियोजन प्रमाण पत्र तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को निर्देश दिया गया कि आवश्यक प्रमाण पत्रों का जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि अंचल कार्यालयों के जांच के समय वरीय पदाधिकारियों द्वारा चौकीदारों/दफादारों के अनुकंपा अथवा स्वैच्छिक सेवानिवृत्त से संबंधित मामलों का भी अवलोकन किया जाए। प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को निर्देश दिया गया कि शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु सक्षम प्राधिकार को पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदारों/ दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति संबंधित मामलों में निर्धारित अहर्ता पूर्ण नही करने की स्थिति में 30 आवेदनों को सर्वसम्मति से अस्वीकृत किया गया तथा शेष मामलों में कार्रवाई हेतु प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को अगली बैठक में अद्यतन प्रतिवेदन उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन, अपर समाहर्ता अरविंद मंडल, उप विकास आयुक्त परितोष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सुश्री मार्गण सिन्हा, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी संजीत बक्शी, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री पंकज कुमार घोष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री निकिता, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक जहानाबाद एवं जिला सामान्य शाखा के कर्मी उपस्थित थें।
updated by gaurav gupta