जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा जिले में चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा चिकित्सा व्यवस्था के सघन पर्यवेक्षण हेतु आज जहानाबाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम चिकित्सकों की उपस्थित पंजी एवं डीयूटी रोस्टर का जाँच किया गया तथा सभी को स्पष्ट निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने निर्धारित समय से रोस्टर के अनुसार अस्पताल में उपस्थित रहेंगे अन्यथा अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल में साफ सफाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए चयनित एजेंसी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि परिसर को पूरी तरह साफ एवं स्वच्छ रखना सुनिश्चित करेंगे तथा सिविल सर्जन एवं अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि साफ सफाई का सघन अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया तथा सिविल सर्जन को साफ-सफाई, मरम्मती एवं रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 50 बेड का प्रीफैबरीकेटेड अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा बीएमएसआईसीएल के संबंधित पदाधिकारियों एवं संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लाते हुए 15 अगस्त 2022 तक निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
सदर अस्पताल में संस्थापित एक्स-रे मशीन के क्रियान्वयन को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि दवाओं की जैसे ही खपत होती है तो उसके आपूर्ति हेतु मांग कर दिया जाए। सदर अस्पताल परिसर अवस्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते समय जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रखने हेतु अवश्य कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
updated by gaurav gupta