जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय वर्कशॉप का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक सह निदेशक आधुनिकीकरण ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च, गृह मंत्रालय भारत सरकार डॉ करुणा सागर ने किया। अपने संबोधन में डॉ सागर ने कहा कि स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण जीवन जीने की कला के साथ-साथ स्वयं के प्रति कर्तव्य, दूसरों के प्रति कर्तव्य और देश के प्रति कर्तव्य की शिक्षा प्राप्त होता है। युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण में भाग लेना चाहिए, ताकि व्यक्तित्व का निर्माण हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में बताए गए रास्ते पर आप सभी को चलने की आवश्यकता है। तभी आप अपने कर्तव्य के प्रति कला को सीख सकेंगे। मंच का संचालन कर रहे जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि वर्कशॉप में तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, कायनात इंटरनेशनल स्कूल, पीपीएम स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं ओपन यूनिट के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका के साथ-साथ सैकड़ों छात्र और छात्राएं प्रशिक्षण से स्काउट और गाइड विषय के साथ अपने कर्तव्य के प्रति शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर लोजपा नेत्री डॉ इंदु कश्यप एवं षिक्षाविद् डॉ एसके सुनील ने छात्र-छात्राओं को अपने जन्मदिन के अवसर पर एक-एक पौधा लगाने का संदेश दिया। इस मौके पर षिक्षक मुकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह, मनीष कुमार, राज किशोर शर्मा, धीरज कुमार, शशि रंजन ने आदि मौजूद थे। इस अवसर पर हीरो लेवल प्लास्टिक वॉरियर्स बिहार मे बेहतर कार्य करने वाले गायत्री कुमारी, वैष्णवी केसरी, सुबोध कुमार, राजीव कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार सहायक जिला संगठन आयुक्त, अरवल ने की।

 

updated by gaurav gupta 

loading...