जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, जहानाबाद द्वारा जिलावासियों के लिए *राष्ट्रीय लोक अदालत* का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण, दिल्ली बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद (विधिक सेवा सदन) द्वारा *व्यवहार न्यायालय, जहानाबाद परिसर में दिनांक 13 अगस्त, 2022 के पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक ‘‘राष्ट्रीय लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है।*
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद (विधिक सेवा सदन) में कई मामलों का निष्पादन किया जाएगा, जिसमें सुलहनीय अपराधिक मामले, पराक्रम्यवीलेख के धारा 138 के मामलें, बैंक ऋण वसूली से संबंधित मामलें, मोटरयान दुर्घटना से संबंधित मामलें जिसमें दुर्घटना सूचना प्रतिवेदन एवं राज्य परिवहन विभाग से संबंधित मामले, वैवाहिक/पारिवारकि विवाद से संबंधित मामलें, श्रमिक विवाद से संबंधित मामलें, भू-अर्जन से संबंधित मामलें, बिजली एवं पानी बिल से संबंधित मामलें (चोरी के मामले छोड़कर),सेवा से संबंधित भुगतान भत्ते और सेवा-निवृत्व लाभ से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दिवानी मामले ( किराएदारी, वसूली एवं सुखाधिकार, इंजेक्शन सूट स्पेसिफिक परफॉर्मेंस सूट इत्यादि से संबंधित मामले), टेलीफोन मामले का निष्पादन किया जाएगा।
सभी पक्षकारों से अनुरोध है कि आप अपने-अपने मामले के त्वरित निबटारे के लिए संबंधित न्यायालय एवं विभाग के माध्यम से अपने मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजकर मामलों का निष्पादन करायें। साथ हीं *विशेष जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 06114 – 299934* पर सम्पर्क कर सकते है तथा *ई-मेल आईडी bslsalokadalat@gmail.com* पर मेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
updated by gaurav gupta