जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आज उद्योग एवं बैंकर्स तथा ऋण वितरण कार्य की समीक्षा बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम ऐसे बैंक जिनके शाखा प्रबंधक अथवा प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए यथा- यूको बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक उनके जोनल एवं रिजनल शाखा के पदाधिकारी को अनुपस्थित रहने के लिए पत्र भेजने का निदेश जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऋण वितरण में धीमी प्रगति होने के कारण नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधक को निदेश दिया कि समय रहते पात्र लोगों को ऋण स्वीकृत कर ऋण दिया जाए तथा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाए। बैठक में जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निदेश दिया कि सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक से एक समय निर्धारित कर ग्राम प्लेक्स भवन में बैठक करें ताकि पात्र/योग्य लाभुकों को ऋण दिया जाए। साथ हीं जिन बैंकों का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा है उन्हें प्रगति लाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने एस.बी.आई. के प्रतिनिधि पर एक भी आवेदन स्वीकृत नही करने पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए निदेश दिया कि अधिक-से-अधिक संख्या में अविलम्ब स्वीकृति देंगे। बैठक में सभी बैंक प्रतिनिधियों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु लोगों को जागरूक करें। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निदेश दिया गया कि आवेदन को अतिशीघ्र निष्पादित कर बैंक को कार्रवाई हेतु उपलब्ध करायेंगे, ताकि लक्ष्य की पूर्ति किया जा सके।
आज के समीक्षा बैठक एवं ऋण वितरण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा लगभग 20 लाभुकों के बीच 19055000/- रूपए का ऋण विभिन्न कार्यो के लिए वितरण किया गया। आज के ऋण वितरण कार्यक्रम में पी.एन.बी., मुस्सी द्वारा ईट्ट-भट्टी के लिए 950000/- रूपए का ऋण, पी.एन.बी., नोनही द्वारा आटा चक्की के लिए 2500000/- रूपए का ऋण, पी.एन.बी. लखावर द्वारा प्रिंटिंग मशीन के लिए 1000000/- रूपए का ऋण, पी.एन.बी. जहानाबाद द्वारा आटा चक्की के लिए 950000/- रूपए एवं हरवल ब्यूटी पार्लर के लिए 475000/- रूपए का ऋण, पी.एन.बी., उत्तर सेरथु द्वारा शूज मेकिंग के लिए 800000/- रूपए का ऋण, आई.ओ.बी., नेवारी द्वारा सर्विस सेन्टर के 1000000/- रूपए का ऋण, आई.ओ.बी., जहानाबाद द्वारा रस्क बिस्कुट फैक्ट्री के लिए 2500000/- रूपए का ऋण, बी.ओ.बी., जहानाबाद द्वारा आटा चक्की के लिए 800000/- रूपए का ऋण, बी.ओ.आई., सेरथुआ द्वारा टेन्ट हाॅउस के लिए 950000/- रूपए का ऋण, बी.ओ.आई, जहानाबाद द्वारा आटा चक्की के लिए 665000/- रूपए, स्वीट शॉप के लिए 855000/- रूपए, इलेक्ट्राॅनिक शॉप के लिए 855000/- रूपए, पेपर कप के लिए 66500/ रूपए तथा डलिया मेकिंग के लिए 990000/- रूपए का ऋण, यूनियन बैंक, नेहालपुर द्वारा आटा चक्की के लिए 475000/- रूपए का ऋण तथा इंडियन बैंक, गोलकपुर द्वारा फोटोग्राफी के लिए 475000/- रूपए, पेपर प्लेट के लिए 900000/- एवं स्वीट शॉप के लिए 300000/- रूपए का ऋण दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने ऋण वितरण करते हुए सभी ऋण प्राप्तकर्त्ताओं से अपील किया कि सरकार आपके विकास के लिए दे ऋण दे रही है, आप इसके माध्यम से आगे बढ़े और ससमय ऋण का भुगतान कर दूसरे को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। जिले के आर्थिक विकास में सक्रिय सहभागिता और योगदान करें।
updated by gaurav gupta