जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा जहानाबाद जिला अंतर्गत रतनी फरीदपुर प्रखंड के घेजन गाॅव से रूपसपुर सड़क निर्माण सहित अन्य समस्याओं से संबंधित लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन पर किसानों से मिलने तथा वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए स्थल निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओें को आवश्यक निदेश दिया गया। इस क्रम में धरने पर बैठे लोगों की माँगों को जिला पदाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक सुना तथा वार्तालाप कर उन्हें नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का अश्वासन दिया।
जिला पदाधिकारी ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को बताया कि घेजन से रूपसपुर पुल तक सड़क निर्माण कार्य हेतु विभाग को डी.पी.आर. तैयार कर भेजा गया है। विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, जहानाबाद को निदेश दिया कि मौनसून को ध्यान में रखते हुए तत्काल घेजन पईन में ह्यूम पाईप देकर आने-जाने हेतु कच्चे रास्ता की मरम्मती कर वैकल्पिक व्यवस्था करें, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी न हो। हर बुधवार को पंचायत में किये जाने वाले निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र, मुरहरा में बिजली, पानी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर को व्यवस्था करने का निदेश दिया। किसानों द्वारा मुरहरा से सुरही तक सड़क में काम कराने के लिए आग्रह किया गया, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया।
जिला पदाधिकारी ने किसानों/ग्रामीणों को धराना समाप्त करने का अपील करते हुए कहा कि जिला स्तर पर इन समस्याओं के समाधान हेतु उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में कमिटी का गठन किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है, जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ हीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि चिकित्सक एवं ए०एन०एम० नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं रहती हैं, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को चिकित्सकों एवं ए०एन०एम० की उपस्थित शतप्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
updated by gaurav gupta