जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में अग्नीपथ भर्ती योजना के तहत सेना में बहाली की नई प्रक्रिया के खिलाफ आज 18 जून 2022 को बिहार बंद करने के प्रस्तावित कार्यक्रम के आलोक में जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधिक्षक श्री दीपक रंजन के संयुक्त आदेश से विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उक्त परिप्रेक्ष्य में जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित कर रहे हैं। इस क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष/ ओ०पी अध्यक्ष को निदेश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा गहन गश्ती करना सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जहानाबाद नियंत्रण कक्ष,जहानाबाद रेलवे स्टेशन एवं घोषी थाना में एक-एक अग्निशामक की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला अंतर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ निरोधात्मक गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखते हुए अफवाहों का ससमय खंडन करेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल को तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे। उप विकास आयुक्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक इस अवसर पर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।
updated by gaurav gupta