अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) – मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो ने शकील अख्तर को बहुत बहुत मुबारकबाद दी और कहा अल्लाह पाक आप को और खूब कामयाबी दे ! और कभी भी किसी तरह से कोई परेशानी आये तो हम हमेंशा आप के साथ है ! और फिर मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो ने शकील अख्तर के बारे में बताया कि शकील अख्तर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से Ph.D उर्दू कर रहे है और B.ed भी कर लिया है ! मोहमद यूसुफ खान मिंटो ने कहा इस्लाम में इल्म की अहमियत का अंदाजा क़ुरआन ए करीम की पहली आयत इक़रा से लगाया जा सकता है जिसका मफ़हूम है कि पढ़ो उस रब के नाम से जो बड़ा रहीम ओ करीम है और निहायत रहम वाला है जिसने कलम के ज़रिये से इल्म सिखाया इंसान को वह इल्म दिया जिसे वह न जानता था| बिना इल्म के इंसान ना दुनिया संवार सकता है और ना आख़िरत क्योंकि इस्लाम की शुरुआत ही इक़रा से हुई है| हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इल्म की अहमियत पर ज़ोर देते हुए फ़रमाया है कि “इल्म हासिल करो चाहे इसके तुम्हे चीन ही क्यूँ न जाने पड़े” और कहा कि “इल्म हासिल करो माँ की गोद से ले कर कब्र की आगोश तक” !
सिराज अनवर जी शकील अख्तर को बहुत बहुत मुबारकबाद दी और कहा ,एक रोटी कम खाओ,पर अपने बच्चो को ज़रूर पढ़ाओ,अगर बच्चों की तर्वियत और पढ़ाई में कोई रुकावट हो तो हम को बतायें,याद रखना,जो बेहोश है उसको होश में लाया जा सकता है,सोये हुए को जगाया जा सकता है,पर अगर कोई जान बूझ कर सोने की एक्टिंग कर रहा है,तो इसका अंजाम मौत के सिवा कुछ नहीं हो सकता ,अगर जान कर आप अपने बच्चों को पढ़ाना ही नहीं चाहते,तो दुनिया की कोई ताक़त इनको नहीं पढ़ा सकती,हर हाल में हर क़ीमत पर अपने बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करो,क्यों की कोशिश कामियाब होती हैं !
मोहम्मद अरमान अली ने भी बहुत मुबारकबाद दी और कहा हम को यह भी देखना चाहिए,कि आज कितने बच्चे अपने सुनहरे बच्चपन को बर्बाद करने पर मजबूर हैं,इन की मजबूरी को समझना यही तो इस्लाम की तालीम है,आओ हम साथ चलें,किसी मजबूर की खुशियों की वजह बनें,सर सय्यद का असल मिशन भी यही है,एक भी बच्चा तालीम से महरूम ना रहे,आज हम जितने भी लोग बाल-दिवस की मुबारकबाद दे रहे है,लाइक,कमेंट्स,शेयर कर रहे हैं,हम खुद से वायेदा करे,कि हम में हर इन्सान एक बच्चे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी अपने ज़िम्मे लेगा,तो शायद एक भी बच्चा मज़दूरी करने या अपना बच्चपन बर्बाद करने के लिए मजबूर नहीं होगा और ना मिलेगा,और क्या आप भी तैयार हैं ! साथ में वसीम भाई ,मोहम्मद अरमान अली ,सिराज अनवर भाई यह लोग शामिल थे !..*रिपोर्ट- (रामखिलाड़ी शर्मा जर्नलिस्ट) updated by gaurav gupta 

loading...