जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – माकपा के पूर्व राज्य कमिटी सदस्य व पूर्व विधायक शहीद अजीत सरकार का 24 वा शहादत दिवस माकपा के जहानाबाद जिला कार्यालय एवं पार्टी नेता दिनेश प्रसाद ( पूर्व राज्य कमिटी सदस्य) तथा सूर्य कान्त सिंह के आवास पर मनाया गया। सर्वपर्थम शहीद अजीत सरकार की याद में दो मिनट तक मौन धारण कर शोक मनाया गया उसके बाद बारी बारी से चित्र पर पुष्प अर्पित किए । इनमें सी पी आई एम जिला सचिव कामरेड राम प्रसाद पासवान जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड शत्रुघ्न प्रसाद, कामरेड दिलीप कुमार, कामरेड बैजनाथ साव , कामरेड ओमप्रकाश सिंह, ब्रांच सचिव कामरेड सुनील कुमार, आदि तधा जिला कमिटी सदस्य दिनेश प्रसाद (पूर्व राज्य कमिटी सदस्य) , सूर्य कान्त सिंह ( मिडिया प्रभारी) एवं पार्टी के समर्थकगण शामिल थे ।

कामरेड अजीत सरकार पूर्णिया विधान सभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे थे । उन्होंने 10 हजार एकड़ भूमि पर कब्जा कर गरीबों को बीच में ज़मीन को वितरित किए। इस तरह के कार्य को सामंती तत्त्व बर्दास्त नहीं कर सका और गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई। नीतीश कुमार के शासन काल में अपराधियों को तथा हत्यारे को रिहा किया जा रहा है । बुल्डोजर से गरीबों की झोपड़ी उजाडी जा रही हैं , गरीबों को राशन कार्ड में कटौती कर लाखों लोगों को राशन से वंचित कर दिया गया है। आवास योजना में तथा मनरेगा योजना में घूसखोरीचालू है । इनके शासन में महिलाओ पर दुर्व्यवहार जारी है , बेरोजगारी तथा महगाई तेज़ी से बढ़ रही हैं।

शहीद अजीत सरकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अधूरे कार्य और समाजवादी व्यवस्था लाने की सपनों को साकार करनेका संंकल्प लिया गया |

updated by gaurav gupta 

loading...