जहानबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) -भारतीय विरासत संगठन द्वारा मगध प्रमंडल के विभिन्न जिलों में ऐतिहासिक स्थलों , स्मृतियों , पुरातात्विक स्थलों का सर्वेक्षण किया जा रहा है । भारतीय विरासत संगठन के अध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक द्वारा विरासत परिभ्रमण के तहत जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के बराबर पर्वत समूह में स्थित गुफाएं , भित्तिचित्र , गुहा लेखन , मूर्तिकला , वास्तुकला , नेर का पत्थर युक्त मंदिर , मीरा बिगहा की मूर्तियां , धराउत का मंदिर एवं मूर्तियां , काको का सूर्यमंदिर एवं विष्णुआदित्य की मूर्ति , दक्षणी का सूर्य मूर्ति , भेलावर का मंदिर एवं मूर्तियां , हुलासगंज के दबधु की मूर्तियां , रतनी फरीदपुर प्रखंड की घेजन स्थित बुध्द मूर्तियां , जहानाबाद ठाकुरवाड़ी में पंचलिंगी शिवलिंग , भगवान सूर्य , चित्रगुप्त , ठाकुरजी की मूर्तियां , मोदनगंज का चरुई के कालीमंदिर में स्थित कंकाली किमुर्तियाँ , दाबथु की मूर्तियां , गढ़ ,, केयूर गढ़ , सूपी गढ़ , अरवल जिले का करपी प्रखंड के करपी जगदम्बा स्थान मंदिर में अवस्थित मूर्तियां , नादी का शिवलिंग , तेरा का सहस्तरलिंगी शिवलिंग , पुराण का शिवलिंग , शाहरतेलपा का धिव लिंग , बेलखरा का सूर्यमूर्ति , शिवलिंग , , किंजर का शिव मंदिर , पन्तित का मूर्तियां , रामपुरचाय का पंचमुखी शिव लिंग , कुर्था प्रखंड के लारी गढ़ एवं शिवलिंग , कलेर प्रखंड के मदसरवा का च्यावनेश्वर शिवमंदिर , सोनभद्र वंशी प्रखण्डान्तर्गत खटांगी का भगगवन सूर्य की मूर्ति, गढ़ , पोंदिल का शिव लिंग , गढ़ , सचई का गढ़ ,, शिवमंदिर , मानिकपुर का सूर्य मूर्ति , वंशी का शिवलिंग ,शेरपुर का शिवलिंग अरवल प्रखंड के कगजीमहल्ला में अवस्थित पालकालीन शिवलिंग ,जनकपुर घाट का शिवलिंग , बुढ़वा महादेव बेलसार में विल्वेश्वर शिवलिंग ,अरवल सोन नद किनारे सम्मन साहेब का मजार , है । गया जिले का विरासतों में गया स्थित विष्णुपद मंदिर , मंगलागौरी , रामशिला , बँग्लास्थान , वागेश्वरी , मार्कण्डेय , ब्राह्मणी घाट का विरंचि नारायण , पितामहेश्वर , सूर्यकुंड , भगवान सूर्य की मूर्ति , प्रेतयोनिपर्वत प्रेतशिला , यम की मूर्ति , डंगेश्वरी पर्वत स्थित भगवान बुद्ध एवं तारा देवी की मूर्ति , , ब्रह्मयोनि पर्वत , सीताकुंड , बोधगया का वोधिमन्दिर , बकरौर स्थित स्तूप , धर्मारण्य , मतंग वापी , बेलागंज प्रखंड का कौवाडोल पर्वत का ब्राह्मणधर्म का भित्तिचित्र , भूस्पर्स बुद्ध मूर्ति , बेला कालीमंदिर का विभूक्षणी माता की मूर्ति , बाणासुर का शोणितपुर गढ़ , मेन का कोटेश्वर स्थान , गुरूपा हिल , वजीरगंज का कुक्कुटापद गिरि हिल , जेठियन का स्तूप ,व्यास स्थल , कुर्किहार का ऋषि कश्यप एवं स्तूप ,कोंच प्रखंड के कोच में स्थित कोचेश्वर मंदिर , टिकारी प्रखंड के टिकरी किला , केशपा का तारा मंदिर एवं माता तारा की मूर्ति , गुरुआ का भूरहा का बौद्ध काल की मूर्तियां , सप्तछेद धारा ,नवादा जिले का वारशलीगंज के अपसढ़ स्थित वराह अवतार मूर्ति एवं मंदिर , दरियापुर पार्वती पर्वत , कौवकोल प्रखंड के इको हिल , बोलता पहाड़ , गोविंदपुर का ककोलत का नाग वंशियों का निवास , ठंडा झरना , पकरीबरावां का मक्षेन्द्र नाथ , लोमश हिल , रजौली स्थित दुर्वाशा स्थल , हिसुआ का सीतामढ़ी , नवादा के शोभ में शिवलिंग मंदिर , रूपौ का चामुंडा मंदिर में माता चामुंडा , भगवान विष्णु , शिवलिंग , नवादा प्रखंड के पातालपुरी विजयनगर आंति का मंदिर एवं पल , मौर्य , , मन्वंतर कालीन मूर्तियां , एकमुखी शिवलिंग प्राचीन, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द का स्थल मजार एवं समाधि युक्त मढ़ही धाम विरासत है । औरंगाबाद जिले का देव प्रखंड के देव सूर्यमंदिर एवं भगवान सूर्य की मूर्तियां , तलाव , गोह प्रखंड के देवकुण्ड स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ एवं मंदिर , तलाव , गोह स्थित माता काली , भगवान शिव मंदिर एवं शिवलिंग , नवीनगर प्रखंड का नवीनगर में शोखा बाबा का मंदिर , सूर्यमंदिर, गजना माथा भगवती मंदिर ,रफीगंज का प्रचार हिल पर पत्थर युक्त जैन धर्म के पार्श्वनाथ , ब्रह्मा जी की मूर्ति , मदनपुर प्रखंड के उमगा हिल का सूर्यमंदिर , तलाव , दाउदनगर का दाऊद खां , शमशेर नगर का शमशेर खां का मकबरा , पवई का झुंझुनिया हिल कुटुंबा गढ़ मदार व पुनपुन नदी के संगम पर अवस्थित भृगुरारी का मंदिर एवं मूर्तियां प्राचीन है । , गोह स्थित माता काली , भगवान शिव मंदिर एवं शिवलिंग , नवीनगर प्रखंड का नवीनगर में शोखा बाबा का मंदिर , सूर्यमंदिर, गजना माथा भगवती मंदिर ,रफीगंज का प्रचार हिल पर पत्थर युक्त जैन धर्म के पार्श्वनाथ , ब्रह्मा जी की मूर्ति , मदनपुर प्रखंड के उमगा हिल का सूर्यमंदिर , तलाव , दाउदनगर का दाऊद खां , शमशेर नगर का शमशेर खां का मकबरा , पवई का झुंझुनिया हिल कुटुंबा गढ़ मदार व पुनपुन नदी के संगम पर अवस्थित भृगुरारी का मंदिर एवं मूर्तियां प्राचीन है । सर्वेक्षण में शामिल जिला विरासत संगठन नवादा के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह , सचिव वीणा मिश्र , जिला विरासत संगठन जहानाबाद के अध्यक्ष चितरंजन चैनपुरा , रामकृष्ण मिश्र है ।

updated by gaurav gupta 

loading...