जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – बिहार के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिक्षाविद प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी के विरुद्ध सम्मन भेजकर जिस तरह से ED के कार्यालय में अनावश्यक पूछताछ कर परेशान कर रही है यह दुर्भावना का परिचायक है हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी अस्पताल में भर्ती है l

प्रो. यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध जो लोग भी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाते हैं उन लोगों के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसीयों जैसे – CBI, ED एवं अन्य एजेंसी जो केंद्र सरकार का तोता है उनके द्वारा परेशान किया जा रहा है जैसे लालू यादव परिवार के खिलाफ CBI का छापा ED का मुकदमा कर परेशान किया जा रहा है श्री पी चिदंबरम पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं उनके लड़के को ईडी विभाग ने जेल की हवा खिलाई थी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी के भतीजे के घर पर CBI का छापा पड़ा था, उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के समर्थित लोगों के विरुद्ध ED और CBI का छापा दर्शाता है कि किस तरह दुर्भावना से पीड़ित होकर केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा अपने विरोधियों को बदनाम कर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए भविष्य में घातक होगा l

updated by gaurav gupta 

loading...