सहारनपुर(उत्तराखंड) – वेलस्पन फाउंडेशन की ओर से संचालित परियोजना के अंतर्गत ग्राम राजापुर ब्लॉक पुवारका जिला सहारनपुर 28 मई 2022 को विश्व महावारी स्वच्छता दिवस में गांव की महिलाओं किशोरियों पुरुषों को माहवारी के दौरान प्रचलित गलत अवधारणाओं का विरोध करना और माहवारी के दौरान अपने अंगों की सफाई करना तथा दिन में एक से दो बार अवश्य स्नान करना माहवारी के दौरान सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग ही करना और महावारी से जुड़ी समस्याओं और स्वच्छता के विषय पर खुलकर चर्चा करना किशोरियों को माहवारी प्रारंभ होने के पूर्व प्रबंधन हेतु सजग बनाना और अपने आसपास दूसरों को भी इससे जागरूक करना इन सभी तथ्यों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग से सीमा रुचि ग्राम प्रधान मांगे राम जी और संस्था से विजय शंकर वंदना विनय आशा और एक्सपर्ट स्वाति भी मौजूद रहे बैठक में कुल 140 लोग जिसमें 14 पुरुष महिलाएं और किशोरिया भी उपस्थित रहे
- 👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ से जिला रिपोर्टर रवि सिसोदिया की रिपोर्ट
updated by gaurav gupta