• लखनऊ -उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी चित्रकूट के जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में आज राशन कार्ड सरेंडर कराने के विरोध में महामहिम राजपाल जी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी करबी को सौंपा जिला अध्यक्ष कुशल श्री पटेल ने कहां की वर्तमान सरकार जिस तरह से जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा किए हैं एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर राशन कार्ड की वसूली कराई जा रही है पूरे प्रदेश में लोग लाइन में लगकर राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं जब इसका विरोध हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने किया तो भाजपा सरकार मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया अगर कोई आदेश जारी नहीं हुआ तो क्या जिला प्रशासन अपने आप आदेश जारी कर दिया इन सब की जांच करा कर के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडे ने कहा चुनाव के समय राशन के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार चुनाव बाद राशन वसूली की बात करती है इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा जिन अधिकारियों ने राशन कार्ड बनाए सबसे पहले जांच कराकर के उन अधिकारियों को सजा देनी चाहिए और प्रशासन से मांग है सभी के राशन पुनः वापस किए जाएं और एक स्पष्ट आदेश जारी किया जाए झूठ के दम में बनने वाली सरकार ने अगर स्पष्ट आदेश नहीं जारी किया तो कांग्रेस पार्टी गरीब आम जनता के हितों के लिए सड़कों में उतर कर संघर्ष करेगी इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया अनिल गुप्ता महेंद्र सिंह यमुना शुक्ला कालीचरण राजपूत सलमान सिद्धकी जगजाहिर पटेल कामता द्विवेदी चुन बाद प्रसाद प्रजापति चंद्रशेखर सिंह उमा शंकर पांडे इंद्रजीत उपाध्याय रमा दत्त मिश्र सविता पाल शिव शंकर शुक्ला बम भोले रज्जू उपाध्याय आदि कांग्रेस जन मौजूद है!

सम्पादक कमल दास बापू की रिपोर्ट अलवर राजस्थान से

updated by gaurav gupta 

loading...