बनमनखी (पूर्णिया ) – विश्व हिंदू परिषद की बैठक विहिप परिसर गढ में हुई बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कि। बैठक में मुख्य अतिथि विहिप के जिला अध्यक्ष पवन पौदार उपस्थित हुए बैठक में सर्वप्रथम राम दरबार के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर ओम के जयकारा के साथ विजय महामंत्र का 13 बार जाप की गई । जिला अध्यक्ष श्री पोद्दार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का 17 नवंबर से 8 दिसंबर तक हित चिंतक अभियान सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है सभी हिंदू समाज के लोगों को हित चिंतक अभियान से जोड़ना है जोड़कर 22 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद गढ में राष्ट्र रक्षा यज्ञ करना है जिसमें हजारों की संख्या में राष्ट्र रक्षा यज्ञ में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भाग लेंगे । महाप्रसाद का भी व्यवस्था की जाएगी प्रखंड अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मूल का कारय घर आपसी अभियान भी चलाया जाएगा । संगठन को विस्तार देते हुए जिला अध्यक्ष के द्वारा नगर कार्यअध्यक्ष के लिए राजेश सिंह एवं नगर उपाध्यक्ष का दायित्व अनिल आनंद को दी गई वही प्रखंड प्रचार प्रमुख प्रसार प्रमुख नटवर झा एवं प्रखंड सह मंत्री नवीन कुमार रजक को बनाया गया इसकी घोषणा जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने की । प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं ने ओम के जयघोष के साथ दायित्व निर्वाह करने की पुष्टि की इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ,प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव , जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण सिंह देव मंडल भगवान दयाल यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, मनोज दास, राजेश सिंह ,नटवर झा ,अनिल आनंद ,ओम प्रकाश यादव , रामकुमार यादव ,महेंद्र प्रसाद मंडल , नवीन कुमार,राधानंद शर्मा, प्रधान सुरेंद्र उमाकांत भारती ,अशोक भगत दिनकर कुमार, संजीव कुमार, आभाष कुमार आदि। updated by gaurav gupta

loading...