रानीगंज से दिलखुश झा की रिपोर्ट-

रानीगंज/अररिया – रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय कोशीशरण घरबंधा मे कार्यरत शिक्षक दिलिप गार्ग्य के आकस्मिक निधन से शिक्षक समाज एवं क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि प्रखंड के बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी शिक्षक दिलिप गार्ग्य कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका रविवार को देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शिक्षक अपने पीछे पत्नी एक बेटी दिव्या कुमारी और दो बेटे प्रिंस और आशिष को छोड़कर दुनिया से चल बसे, वही दोनों बेटे का आज अररिया यादव काॅलेज में पूर्णिया विश्वविद्यालय के पार्ट थर्ड का परीक्षा होना था , पिता को छोड़कर उन्हें सुबह परीक्षा देने के लिए अररिया जाना पड़ा।

इधर उनके मौत की खबर सुनते ही पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक व्यक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार आलोक, तरूण सिंह, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, सहायक अजय कुमार झा,अनिल कुमार, खास मित्र प्रदीप कुमार मंडल , हलेश्वर कुमार यादव, सरीता कुमारी, संदीप कुमार सिन्हा , अमरेन्द्र झा ,अरूण शार्मा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी कुमार गौरव, धीरेन्द्र कुमार सिंह, सहित बगुलाहा पंचायत के सरपंच चुन्नू यादव समाजसेवी गौरव कुमार यादव छात्र दिलखुश झा ने कहा कि दिलीप कुमार शिक्षक होने के साथ-साथ वो समाजसेवी भी थे। वह समाज में रहकर लोगों के बीच हमेशा भाईचारे का संदेश दिया करते थे। शिक्षा क्षेत्र में उनका बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है ।उनके निधन से प्रखंड को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।

updated by gaurav gupta 

loading...