31 मार्च तक योग्य लाभुकों को पी.एम.ए.वाई से लाभान्वित करने का दिया निर्देश-
दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) :– उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के औराही पंचायत का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का निरीक्षण किया गया तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के टीम द्वारा कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के अन्य सभी पंचायतों का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरान्त कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड मुख्यालय में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2022 तक शत-प्रतिशत् योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया तथा हर-हाल में सभी लंबित किस्तों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत के 05 लाभुक, जो योजना की राशि प्राप्त कर आजतक अपना आवास नहीं बनवाए हैं, उनके विरूद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने हुए 15 मार्च तक उन सबों के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि जो भी लाभुक आवास का निर्माण नहीं करा रहे हैं, उनके सबों के विरूद्ध सार्टिफिकेट केस दर्ज करवाया जाएगा।
updated by gaurav gupta