साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार)-महाराजपुर मोती झरना स्थित मोती नाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक पूजा अर्चना की सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ महापुर गंगा घाट पर देखी गई बरहापुर गंगा तट से मोती झरना शिव मंदिर तक हर हर महादेव जय भोलेनाथ के नारे से गुंजायमान होता रहा । मोती झरना स्थित मोतीनाथ बाबा के दर्शन को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी शिवरात्रि के अवसर पर बंगाल, बिहार, झारखंड, के अलावा जिला के बरहरवा, तीनपहाड, तालझारी राजमहल मंगलहाट सकरीगली कन्हैया सहित विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या मे‌ पहुंचे शिव‌ भक्तों ने महराजपुर गंगा घाट में स्नान कर मोती झरना शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।

updated by gaurav gupta 

loading...