साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार) – बुधवार को उधवा प्रखंड अंतर्गत केलाबाड़ी ग्राम में श्रीमद्भागवत महापुराण महाज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।551 महिलाएं कलश में जल भरकर पूरा केलाबाड़ी ग्राम का भ्रमण करते हुए लक्ष्मी मंदिर प्रांगण पहुंचा।कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव कलश यात्रा के साथ चल रहे थे।भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया।पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए हुए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए भक्ति मय वातावरण में भक्ति संगीत के साथ नृत्य करते कथास्थल तक पहुँची
बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा आज बड़ी सौभाग्य की बात है इस पुनीत अवसर पर कलश शोभायात्रा सह भागवत कथा के शुभारंभ पर में आने का मौका मिला यहां के ग्रामवासी का आभारी हूँ।भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति का कल्याण हो जाता है।और यह श्रीमदभागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। जिसका श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य का उद्घार हो जाता है।
updated by gaurav gupta