पूणियां(संवाददाता अशोक कुमार) – सदर थाना अंतर्गत गुलाबबाग स्थित खाद बीज दुकान लूट मामले में पूर्णिया पुलिस ने किया सफल उदभेदन ! सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि विगत 25 फरवरी को दोपहर में गुलाब बाग स्थित गौरव खेतान के खाद बीज दुकान

पर कुछ अपराध कर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर दुकान से रुपया एवं कर्मी का मोबाइल, दुकान में रखे कंप्यूटर एवं मॉनिटर लूट लिया गया था । जिसके तहत सदर कांड संख्या – 66/22 धारा – 392 भा. द. वि. दर्ज किया गया । उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दयाशंकर द्वारा मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर शहर के अन्य चर्चित व्यापारी के घर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए हाजीरगंज मिशनरी हॉस्पिटल के बगल में बने तिरुपति गेस्ट हाउस के बेसमेंट में बने तहखाने से 8 कुख्यात अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार 8 अपराधियों में कुंदन सहनी सिंघिया रीवागंज निवासी, निक्कू कुमार काली गंज निवासी, अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू चांदी बारी निवासी, राजेश कुमार चांदी बारी निवासी, सोनू कुमार काली गंज निवासी, राजेश ऋषि श्रीनगर पीर स्थान निवासी, रमन साहनी श्रीनगर निवासी और गौरव साह बेलोरी निवासी शामिल हैं । सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, लूटी गई कंप्यूटर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

updated by gaurav gupta 

loading...