दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा):– ग्रामीण स्वनियोजन प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बहादुरपुर में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभार्थियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र 07 फरवरी से प्रारंभ हुआ।

निदेशक, ग्रामीण स्वनियोजन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने बताया कि प्रथम बैच में चयनित 35 लाभार्थियों के योग्यता संबर्द्धन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा चयनित लाभार्थियों को अधिकतम 10 लाख रूपये स्वरोजगार/स्वउद्यम स्थापित करने के लिए प्रदान किया जायेगा, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान तथा 50 प्रतिशत  ब्याज मुक्त ऋण होगा, जिसे 07 वर्षों यथा – 84 किस्तों में उद्योग विभाग को लौटाना होगा।

उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थी लकड़ी के फर्नीचर, गेट ग्रील, ब्यूटी पार्लर, टेन्ट हाउस, पेभर ब्लॉक, सीमेन्ट की जाली, खिड़की आदि उद्यम स्थापित कर स्वंय को एवं अन्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवायेगें।

सत्र के शुभारंभ के अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक अजय कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र मो. अनजारूल हसन, निदेशक, ग्रामीण स्वनियोजन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया आर.एन. शर्मा, डी.डी.एम. नवार्ड आकांक्षा एवं नन्द किशोकर यादव, उ.वि.पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...