स्थानीय लोगों का कहना:- बसनही थाना क्षेत्र में खुद पुलिस ही सुरक्षित नही तो आम आदमी के सुरक्षा पर सवाल खड़ा होना लाजमी
न्यूज।महुआ बाजार।सहरसा
बसनही थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महुआ बाजार जो की बसनही थाना से महज 500मीटर की दुरी पर मेन मार्केट महुआ बाजार में ही बेखोप अपराधियों ने रविवार की रात्रि करीब 9:30बजे बसनही पुलिस के ड्राइवर पर ही जान से मारने की नीयत गोली चला कर मोके से फरार हो गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि करीब 9:30 बजे गस्ती से लौटकर थाना में लगा कर प्रत्येक दिन की तरह घर से खाना कर थाना वापस लौट रहा था कि महुआ बाजार मेन मार्केट में ही 2बाइक सवार अपराधियों ने थाना के ड्राइवर सोनू सिंह पर गोलों चला दिया।हालांकि ड्राईवर की जान बाल-बाल बच गया।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों व बसनही थाने के ड्राईवर ने थानाध्यक्ष को दी गई।घटना स्थल पर बसनही थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद ने पहुँच कर ड्राइवर तथा स्थानीय लोगों से जरूरी पूछताछ कर घटनास्थल स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है।स्थानीय लोगों ने मौके पर ही बसनही पुलिस को उक्त आरोपियों के बाड़े में अवगत कराते हुए कहा की उनलोगों के रात तो छोड़िए दिन दहाड़े भी गोली फायर करना कोई नई बात नही है।अब तो सवाल यह है कि जब बसनही पुलिस ही खुद सुरक्षित ही नही है तो बसनही थाना क्षेत्र की आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।वही घटना स्थल पर ही थाने के ड्राइवर सोनू सिंह ने बसनही थानाध्यक्ष के समक्ष महुआ बाजार के स्थानीय निवासी सोनू भगत,पे०-डीलर लड्ड़ू भगत,विशाल भगत,पे०-सुबोद भगत,राजा भगत,पे०-बुच्चन भगत पर खुले तोड़ पर आरोप लगाते हुए गोली चलाने की बात कही है।
दिलचस्प बात यह हो गई घटना स्थल से महज 10कदम की दुरी पर उक्त लोगों का घर भी लेकिन बसनही पुलिस उनके घर तक पहुँच कर पूछताछ करना भी मुनासिब नही समझा और खोखा बरामद कर उलटे पॉव थाना को लोट गये।इस सम्बन्ध जब बसनही थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने ड्राइवर के उपड़ गोली चलने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि ड्राइवर द्वारा अवेदन देने पर मामला दर्ज करने बात कहकर पल्ला झार लिया।जबकि अगर घटना स्थल से उक्त लोगों के घर जाया जाता तो ड्राइवर के उपड़ गोली चलाने वाले लोगों को आसानी से गिरफ्त में लिया जा सकता था।खबर लिखे जाने तक आवेदन थाने में आवेदन नही दी जाने की बात कही गई थी। रिपोर्ट – राज आर्यन, updated by gaurav gupta