बनमनखी(पूर्णियां) – विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल की एक बैठक विश्व हिंदू परिषद के परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में हुई। जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखण्ड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की। बैठक में सर्वप्रथम श्री राम दरबार के तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके पश्चात तीन बार ओम एवं विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के द्वारा बैठक की शुरुआत की गई। बैठक मे विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि श्री हनुमान मंदिर का वार्षिक उत्सव वर्ष प्रतिपदा यानी 2 अप्रैल को है जिसमें दो दिवसीय संतमत सत्संग सनातन समागम का आयोजन की जाएगी एवं 11 अप्रैल को भव्य रामनवमी शोभा यात्रा भी बजरंग दल के द्वारा निकाला जाएगा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का संगठन विस्तार भी बनमनखी नगर परिषद के सभी वार्ड एवं जानकीनगर नगर सहित सभी 25 पंचायत में पुनः सक्रिय कर संगठित किया जाएगा। 2 अप्रैल एवं 3 अप्रैल को संतमत सत्संग सनातन समागम हेतु कमेटी का गठन किया गया जिसका *संयोजक* विहिप के प्रखंड मंत्री श्री सुधीर कुमार यादव को बनाया गया एवं *सह संयोजक* का दायित्व श्री कृषणानंद गुप्ता एवं श्री मनोज चौधरी को दी गई वही कोषाअध्यक्ष का प्रभार श्री अशोक पोद्दार एवं सह कोषाध्यक्ष श्री नवीन कुमार एवं श्री उज्जवल कुमार को सौंपा गया *व्यवस्था प्रमुख* श्रीकांत तिवारी सह व्यवस्था प्रमुख श्री अर्जुन यादव एवं श्री परमानंद यादव जी को दी गई। प्रचार प्रसार प्रमुख श्री राधेश्याम गुप्ता। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी प्रखंड मंत्री श्री सुधीर कुमार यादव प्रखंड उपाध्यक्ष श्री मनोज चौधरी श्रीकांत तिवारी मठ मंदिर प्रमुख रामानंद सागर श्री अशोक पोद्दार श्री कृष्ण आनंद गुप्ता बजरंग दल के नगर संयोजक उज्जवल सिंह मिलन केंद्र प्रमुख मोनू सिंह गौ रक्षा प्रमुख राधेश्याम गुप्ता गुलाब चंद्र शाह अमित गोस्वामी परमानंद यादव,देवों मंडल धर्मवीर पोद्दार, नुनलाल यादव आशीष सिंह सहित विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...