दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) –केवटी प्रखंड के कोयलास्थान पंचायत के बगडिहा गांव में विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल प्रखंड मंत्री मनीष ठाकुर और प्रखंड संयोजक हिन्दु ओमप्रकाश के संयुक्त नेतृत्व में मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह मंत्री रिंकू झा जी जिला गोरक्षा प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर धर्माचार्य प्रमुख उमेश राउत जी उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया मीडिया प्रभारी उदित जी के द्वारा संगठन के संग नाद से कार्यक्रम को तीन बार ओम का जाप विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का किया गया इस मौके पर अतिथियों को कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवा चादर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर जिला गौ रक्षा प्रमुख ने कहा की सनातन धर्म वैदिक काल में भारतीय उपमहाद्वीप के धर्म के लिये ‘सनातन धर्म’ नाम मिलता है। ‘सनातन’ का अर्थ है – शाश्वत या ‘हमेशा बना रहने वाला’, अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त। सनातन धर्म मूलतः भारतीय धर्म है, जो किसी समय पूरे बृहत्तर भारत (भारतीय उपमहाद्वीप) तक व्याप्त रहा है। साथ में मकर संक्रांतिइस दिन गंगा स्नान करके तिल के मिष्ठान आदि को ब्राह्मणों व पूज्य व्यक्तियों को दान दिया जाता है। इस पर्व पर क्षेत्र में गंगा एवं रामगंगा घाटों पर बड़े-बड़े मेले लगते है। समूचे उत्तर प्रदेश में इस व्रत को खिचड़ी के नाम से जाना जाता है तथा इस दिन खिचड़ी खाने एवं खिचड़ी दान देने का अत्यधिक महत्व होता है। वही इस मौके पर जिला सह मंत्री रिंकू झा ने कहा की बगडिहा गांव में ही नहीं पूरे देश भर में ईसाई मिशनरियों के द्वारा अनगिनत धर्म परिवर्तन सनातन परिवार के वैसे लोग जो असमर्थ हैं असमर्थ वान है उसे लोग वंचित कर उसे धर्म परिवर्तन कराया जाता है इसे बर्दाश्त नहीं करेगी विश्व हिंदू परिषद गांव में कुछ ऐसे परिवार जो अशिक्षित और असहाय हैं ऐसे परिवारों को क्रिश्चियन मिशनरी के द्वारा टारगेट किया गया है उसे रोमांचित कर वहां लोगों को धर्मांतरण किया गया वहीं जहां ईसाई का कोई जाति नहीं है तो उस जगह पर उसका धर्मस्थल क्यों वहां के लोगों को लोग देखकर अधिक धन की लोग देखकर उसके जमीन को खरीद लिया गया और वहां एक चर्च निर्माण किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं करेगी विश्व हिंदू परिषद इस मौके पर उपस्थित आचार्य प्रमुख उमेश राउत जी धर्म जागरण मंच के विभाग प्रमुख कन्हैया जी सम दृष्ट अनुसंधान संस्था के संयोजक आशुतोष जी, मनीष ठाकुर जी ,ओम प्रकाश जी कृष्णा जी आदित्य जी मिथिलेश जी ,रामबाबू सदाय जी ,ललित सदाय, बिंदु सदाय ,लाल यादव रामबाबू यादव, रंजीत यादव, सुरेंद्र साहनी, सुधांसू कुमार ,सावन कुमार, राहुल कुमार बैजनाथ कुमार, दिलीप जी उपस्थित हुए वही इस मौके पर कृष्णा जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी एवं सहयोग कर्ताओं को धन्यवाद क्या और कार्यक्रम को शांति पाठ कर कार्यक्रम को समाप्त किया।

 

updated by gaurav gupta 

loading...