दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित एनआईसी सभागार से कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते संक्रमण, किये जा रहे टीकाकरण, कोविड टेस्टिंग एवं कोरोना पॉजिटिव के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जिले के माननीय सांसद, माननीय विधायक गण एवं माननीय विधान पार्षद से उनके क्षेत्र की स्थिति का ऑनलाइन फीडबैक लिया गया, साथ ही उनसे सुझाव भी प्राप्त किए गए।

जिलाधिकारी के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने जिले में कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव के लिए की गई व्यवस्था एवं अब तक किए गए कार्य को पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष से अब तक 19 लाख 48 हजार 700 लोगों की करोना जाँच करायी गयी है, जिनमें 10 हजार 696 पॉजिटिव केस मिले और 9 हजार 696 मरीज ठीक हुए। इनमें

19 लाख 09 हजार 109 लोग निगेटिव पाए गए। वर्तमान में जिले में 576 एक्टिव केस हैं।

 उन्होंने कहा कि जिले में लगातार कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।

जिले में कोविड मरीजों के लिए डीएमसीएच में ऑक्सीजन युक्त 120 बेड, आईसीयू में 16 बेड एवं 26 बेड भेंडीलेटर युक्त हैं। जिला स्कूल अवस्थित डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर में ऑक्सीजन युक्त 200 बेड उपलब्ध हैं, इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें कुल 310 बेड उपलब्ध हैं। इनमें 151 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं, इस प्रकार जिले में 630 बेड, 471 ऑक्सीजन युक्त बेड, 16 आईसीयू बेड एवं 26 भेंडीलेटर युक्त बेड उपलब्ध हैं। डीएमसीएच एवं बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तैयार है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना पॉजिटिव मामले ज्यादातर शहरी क्षेत्र में मिल रहे हैं इसलिए बहादुरपुर एवं शहरी क्षेत्र में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई गई है। जिले में प्रतिदिन 10 हजार टेस्टिंग कराई जा रही है। जिला एवं प्रखंड स्तर पर कॉल सेंटर बनाया गया है, जहां कॉल करने पर घर पर जाकर भी जांच टीम द्वारा कोरोना की जाँच की जा रही है।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले में बी-टाइप (B-type) का 921 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध हैं। जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का तेजी से टीकाकरण कराया जा रहा है अभी तक 83 हजार 422 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है।

कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए जिला स्तर से 09 कोषांगों का गठन किया गया है और सभी कोषांगों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है। मास्क चेकिंग अभियान सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है।  अभी तक 2750 लोगों को जुर्माना किया गया है। 43 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जब्त किया गया है तथा 03 प्रतिष्ठानों को भी सील किया गया है।

माननीय जनप्रतिनिधियों में बिहार के माननीय मंत्री श्रम संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी जीवेश कुमार,मा. सांसद गोपाल जी ठाकुर, मा. विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, मा. विधायक अलीनगर मिश्रीलाल यादव, मा. विधायक दरभंगा संजय सरावगी, मा. विधायक केवटी डॉ. मुरारी मोहन झा, मा. विधायक कुशेश्वरस्थान अमन भूषण हजारी, मा. विधायक गौड़ाबौराम स्वर्णा सिंह, मा. विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

प्राप्त सुझाव के आलोक में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अपर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की दैनिक उपस्थिति का सत्यापन जिला नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से सभी डॉक्टरों से संपर्क कर जानकारी ली जाए कि वे अपने कर्तव्य पर उपस्थित हैं की नहीं।

उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से एक-एक पॉजिटिव मरीजों से संपर्क कर उनकी स्थिति की जानकारी 07 दिनों तक ली जाती रहे। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो, यह सिविल सर्जन सुनिश्चित करावें। कुशेश्वरस्थान के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को बदलने का निर्देश दिया गया।

टीकाकरण विशेष कैंप के लिए भोजन हेतु चिकित्सा कर्मियों को दी जाने वाली 150 रुपये की राशि नगद भुगतान करने के निर्देश दिए।

ऑनलाइन बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा,वरीय समाहर्ता टोनी कुमारी एवं डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार उपस्थित थे।

 

updated by gaurav gupta 

loading...