आशा, आँगनबाड़ी, फ्रंट लाइन वर्कर और स्वस्थ्य कर्मी 12 जनवरी ले लें बूस्टर डोज: डीडीसी
दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – कोरोना संक्रमण से सुरक्षा व बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम (जीविका), डीपीएम (हेल्प), डीपीओ (शिक्षा) के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में बताया गया कि हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर जिन्हें 10 एवं 11 जनवरी को (Precautionary dose) पूर्व सावधानी वाला टीका यानी बूस्टर डोज लेना था, उनमें से अभी भी बहुत सारे कर्मियों ने टीका नहीं लिया है।
उप विकास आयुक्त ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजना, दरभंगा एवं डीपीएम (हेल्थ) को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि 12 जनवरी को जिले के सभी आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सभी फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर जिन्होंने प्रिकॉशनरी टीका नहीं लिया है,वे 12 जनवरी को निश्चित रूप से अपने प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होकर अपना बूस्टर डोज ले लें, अन्यथा उन सबों की गंभीरता से कोविड-19 की टेस्टिंग कराई जाएगी।
इसके साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, दरभंगा को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के जितने भी बचे हुए किशोर हैं। उन्हें 2 से 3 दिनों में टीकाकरण करा दिया जाए। इसके लिए विद्यालयों में टीकाकरण शिविर का आयोजन करवाया जाए।
ऑनलाइन बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना), डीपीएम (जीविका) एवं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
updated by gaurav gupta