डीएम ने अपने संसाधनों को दुरुस्त रखने को दिया आदेश –
दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ कोरोना से बचाव को लेकर ऑनलाईन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखण्डों में कोरोना से बचाव के उपाय का लगातार माईकिंग कराकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। इसके लिए प्रखंड स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों का प्रयोग किया जाए यथा शिक्षक, विकास मित्र, जीविका दीदी, आशा, सेविका, सहायिका व किसान सलाहकार इत्यादि। बिना मास्क के दुकान एवं प्रतिष्ठान में किसी को पाये जाने पर पहले उसे समझाया जाए, नहीं मानने पर जुर्माना किया जाए। ग्राहक मास्क में हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर गाँव-गाँव में जागरूकता फैलायी जाए। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही अगर उनके क्षेत्र में कोई संक्रमित हुआ है, तो वे उसकी जाँच करावें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नियमित रूप से टेस्टिंग करने का निर्देश दिया और शहरी क्षेत्र में टेस्टिंग की संख्या दोगुनी/तीगुनी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यदि किसीका रैपिड एन्टीजन टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो पुनः आर.टी.पी.सी.आर. कराने की जरूरत नहीं है। यदि रिपोर्ट निगेटिव आता है और कोरोना के लक्षण विद्यमान हैं, तो आर.टी.पी.सी.आर. जाँच करायी जा सकती है।
उन्होंने चिकित्सकों को प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज से दूरभाष के माध्यम से 07 दिनों तक उनका हाल-चाल लेते रहने का निर्देश दिया तथा वैकल्पिक दिवस में चिकित्सक उनके घर जाकर देखेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि अभी भी अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जबकि इस महामारी से बचने का सर्वोत्तम उपाय एन-95 मास्क का प्रयोग या सर्जिकल मास्क के साथ कपड़े का मास्क का प्रयोग अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि दुकानदार भी कुछ मास्क रखें, ताकि कोई ग्राहक बिना मास्क के पहुँचे तो उन्हें मास्क उपलब्ध करावें।
जिला स्तर पर पूर्वाह्न 09ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक कोरोना जाँच की व्यवस्था की गयी है। कोरोना जाँच में गतिमान आयु वर्ग (21 वर्ष से 50 वर्ष) पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिनमें संक्रमण के लक्षण मिले, उनकी जाँच करवा ली जाए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखण्डों के कोविड केयर सेन्टर को दुरूस्त कर लिया जाए। जिले में 926 बी. टाईप का भरा हुआ ऑक्सीजन सिलीण्डर उपलब्ध हैं। यदि किसी प्रखंड में कमी है, तो माँग कर लें। साथ ही ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को दुरूस्त करवा लिया जाए। टीकाकरण की कार्य-योजना बनाकर उपलब्ध कराये जा रहे टीके का तुरंत उपयोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्ह्ति किया गया है। अनुमण्डल स्तर पर टीम बना ली जाए, जो यह जाँच करेंगी कि निजी अस्पतालों में ईलाज सरकार द्वारा निर्धारित मानक एवं दर पर किया जा रहा है कि नही।
उन्होंने कहा कि सभी अपनी-अपनी व्यवस्था का ड्राई-रन कर देख लें तथा प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। पॉजिटिव मरीजों को ससमय एम्बुलेन्स मिले, इसकी व्यवस्था प्रखण्ड स्तर पर रखी जाए, यदि कहीं एम्बुलेंस की कमी है, तो भाड़े पर रख ली जाए। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा टेस्टिंग होगी, उतना ज्यादा बचाव होगा।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मॉडरेट केस कोविड केयर सेन्टर में तथा सिरियस केस डी.एम.सी.एच. रेफर करने को कहा।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से उनके प्रखण्ड में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए की गयी तैयारी की जानकारी बारी-बारी से लिया।
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उनके प्रखण्ड में 10 बेड वाला कोविड केयर सेन्टर उपलब्ध है, जहाँ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एवं ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं। सभी प्रखण्डों में एम्बुलेंस उपलब्ध हैं तथा सभी प्रखण्डों में 400 एन्टीजन टेस्ट एवं 150 आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट प्रतिदिन करायी जा रही है।
जिलाधिकारी ने दरभंगा सदर प्रखंड को प्रतिदिन 1500 एवं बहादुरपुर, बहेड़ी, बेनीपुर को 1000 टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं चिकित्सक एक टीम के रूप में काम करेंगे, लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करेंगे, कोरोना पॉजिटिव का ससमय ईलाज करेंगे तथा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेंगे तथा जागरूकता के लिए अपने सभी संसाधन यथा – आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, शिक्षक, विकास मित्र, किसान सलाहकार का प्रयोग करेंगे और मिल-जुल कर इस महामारी का सामना करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि प्रखण्ड स्तर पर पर्याप्त जानकारी के अभाव में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व ऑक्सीजन सिलिंडर का प्रयोग करने में परेशानी होती है, इसलिए जिला स्तर से 10 जनवरी को सभी प्रखण्ड के 01-01 कर्मी को ऑक्सीजन सिलिंडर व ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर का प्रयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाए। प्रखण्ड स्तर पर प्रशिक्षित व्यक्ति उसी दिन अपने प्रखण्ड के शेष कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। यदि कहीं भी कोई कमी हो, तो अविलम्ब उसकी माँग कर ली जाए।
बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) अनिल कुमार सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला आपदा प्रभारी सत्यक सहाय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, डी.पी.एम. हेल्थ विशाल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
updated by gaurav gupta