पूर्णियां(संवाददाता अशोक कुमार) – सदर थाना अंतर्गत खुश्कीबाग निवासी सौरभ सिंह हत्याकांड में संलिप्त दो अपराध कर्मियों को पुलिस ने 1 देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि बीते 12 दिसंबर 2021 को सौरभ सिंह अपने घर से अचानक लापता हो गए थे । इस संबंध में सौरभ सिंह के परिजनों द्वारा एक हत्या की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज कराई गई थी । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू कर दिया । इसी क्रम में सदर थाना पुलिस ने शिवनगर सौरा नदी के पास एक अज्ञात शव को बरामद किया गया । अज्ञात शव बरामद होने के बाद सौरभ सिंह के परिजनों को सूचना दी गई । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात शव की पहचान सौरभ सिंह के रूप में की गई ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सक एवं विशेषज्ञों की टीम द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त हुई । इस संबंध में एक अपराधी राहुल कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया । उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और एक अपने सहयोगी का भी नाम बताया गया । जिसे पुलिस ने तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया । बताया गया कि सौरभ सिंह की हत्या का मुख्य कारण ₹200000 का लेनदेन तथा त्रिकोणीय प्रेम संबंध ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दयाशंकर द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराध कर्मी राहुल कुमार यादव पिता नागेंद्र प्रसाद यादव – मिलनपारा खुश्कीबाग, थाना- सदर, जिला- पूर्णिया के आवास से 1 देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उनकी निशानदेही पर हत्या में शामिल एक सहयोगी अभियुक्त श्याम यादव पिता बालकृष्ण यादव, साकिन- कॉप बलिया, थाना- रुपौली, जिला- पूर्णिया को घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

updated by gaurav gupta 

loading...