पूर्णियां(संवाददाता अशोक कुमार) – एक तरफ सुशासन सरकार में जहां पब्लिक फ्रेंडली होने का दम भर्ती है तो वहीं दूसरी ओर थाने आई महिला जिला अध्यक्ष से दुर्व्यवहार और उसकी पिटाई करवाने से भी पीछे नहीं हटती है । ऐसा हम नहीं कहते हैं बल्कि सत्ता पक्ष में बैठे विकासशील इंसान पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष रानी देवी का कहना है । इतना ही नहीं रानी देवी ने मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार व महिला पुलिसकर्मी पर बदतमीजी पर उतरने व बेवजह पीटने का संगीन आरोप लगाया है । विकासशील इंसान पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष रानी देवी ने बताया कि प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के निवेदन पर मरंगा थाना पहुंच कर
पूरे प्रकरण को समझने पहुंची थी । मरंगा थानाध्यक्ष से इतना पूछे कि अभिषेक की बहन का आवेदन मिला है तो लड़की को बरामद क्यों नहीं करते।
लड़की को बरामद करना पुलिस का परम कर्तव्य है । इसके लिए अभिषेक से रुपए की मांग क्यों कर रहे हैं । इतना सुनना था कि मरंगा थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार आग बबूला हो गए और कहने लगे कि तुम यहां नेतागिरी करने के लिए आई हुई हो । गंदे – गंदे और अभद्र गाली देते हुए अपने महिला सिपाही से पिटाई करवा दिए ।
जिससे मेरे चेहरे पर सूजन हो गया है ।
वही पूर्णिया महिला जिला अध्यक्ष रानी देवी ने कहा कि जब सत्ताधारी गठबंधन के एक जिलाध्यक्ष पर इस प्रकार की घटना हो सकती है तो आम जनता के लिए इनका आचरण कैसा होगा । यह गंभीर जांच का विषय है । जिले के प्रत्येक थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए, यहां तक कि थानाध्यक्ष के चेंबर में भी । अगर थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा है तो फुटेज निकाल कर उचित जांच किया जाए कि गलती किसकी है।
विकासशील इंसान पार्टी पूर्णिया जिला अध्यक्ष विजय महलदार ने बताया कि हमारे महिला जिला अध्यक्ष रानी देवी के साथ मरंगा थाना अध्यक्ष ने दुर्व्यवहार किया है और उल्टे हमलोगों को झूठे केस में फंसाने की बात कह रहे हैं । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर से यह मांग करते हैं कि मरंगा थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की गहराई से जांच की जाए ताकि पता चले कि गलती क्या और कहां है । अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे । उसके बाद 38 जिले में विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा मरंगा थाना अध्यक्ष पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे ।
इस मौके पर विकासशील इंसान पार्टी के पूर्णिया महिला जिला अध्यक्ष रानी देवी, जिला अध्यक्ष विजय महलदार, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष शिवनंदन कुमार, कोषाध्यक्ष शंकर सहनी, जिला मीडिया प्रभारी पाण्डु कुमार, बी कोठी प्रखंड अध्यक्ष गणेश मंडल, जलालगढ़ प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । updated by gaurav gupta