पूणियां – सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड पूर्णिया में सहयोग डोमेन स्किल सेंटर के छात्रों एवं प्रशिक्षक के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया छात्रों ने आपस में फूलों की होली खेला एक दूसरे को बधाई दिया कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह अपने छात्रों को होली मिलन के महत्व को बताते हुए कहा कि होली भाईचारा और सामाजिक समरसता का त्योहार है इस अवसर पर हमें समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना चाहिए एवं सभी छात्रों से आग्रह किया कि अपने अपने समाज के निस्सहाय लोगों को होली के अवसर पर खुशियां स्वरूप कुछ उपहार भेंट करें एवं कोरोना से बचाव हेतु उन्हें जागरूक करें मास्क लगाने एवं टीका लेने को कहें और भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने से बचने की सलाह दें खाने-पीने के प्रति सावधानी रहे नियमित खाने में पोस्टिक आहार के तहत प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा खनिज लवण विटामिन जल बनाए रखने का सलाह दिया भोजन में अत्यधिक तेलियै और मसाला दार पदार्थ लेने से बचें साथ ही नियमित खाने पीने में हल्दी दूध नींबू अदरक ग्रीन टी तुलसी चाय लेने सुबह-शाम खाली पेट हल्का गुनगुना पानी पीने का सलाह दिया सीजनेबल एवं वायरल रोगों से बचने हेतु अत्यधिक धूप एवं गर्मी के प्रति सतर्क रहे और लोगों को जागरूक करें हाथों को नियमित साफ रखें थूकते खांसते छींकते वक्त सावधानी बरतें वही इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक डॉ सतीश कुमार ठाकुर डा राजेश गोस्वामी डॉ प्रीतम आस्था ने छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूक किया कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य राहुल कुमार शर्मा गुंजेश कुमार सिंह विकास कुमार सिंह पवन कुमार बादल कुमार अक्षय कुमार हनी मनी गोस्वामी आदि का सहयोग बहुत सराहनीय रहा। updated by gaurav gupta

loading...