बेगूसराय – चेरियाबरियारपुर प्रखंडाधीन विभिन्न पंचायतों में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. जिसमें छह महीने पूरा करने वाले बच्चों के साथ पांच, सात, आठ ,नौ, महीने वाले धात्री माताओं को अभ्यास और देखने समझने हेतु आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान धातृ माताओं को भी पूरक पोषाहार एवं सा़फ-सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. अन्नप्राशन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण की विस्तृत जानकारी दी गई. उक्त क्रम में सिउरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 पर उत्सवी माहौल में कार्यक्रम आयोजित की गई. जहां अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार ने अपर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार के नवजात बच्चे को खीर खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर एसडीएम ने कार्यक्रम की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. साथ ही गर्भ के समय के खान-पान और परहेज के बारे में जानकारी दी गई. वहीं अपर एसडीओ ने सेविका को लाभार्थी के घर जाकर हाल में छह माह पूरे किये बच्चे का अन्नप्राशन कराए जाने पर बल दिया. मौके पर पिरामल फाउंडेशन बीटीओ दीपक मिश्रा ने बताया छह माह से ऊपर के बच्चों को अनुपूरक आहार का सेवन अवश्य कराया जाना चाहिए. मौके पर एनम शांति कुमारी, सेविका रेणु कुमारी, कुमारी ममता, पूजा कुमारी, चंद्रावती कुमारी, शीला देवी, मीरा कुमारी, आशा कुमारी, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर अंबर कुमार, विश्वजीत कुमार, जीविका के अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे। updated by gaurav gupta