बनमनखी(पूर्णियां) – विश्व हिंदू परिषद् एवं श्री हनुमान मंदिर गढ़ समिति की बैठक हुई सम्पन्न । बैठक की अध्यक्षता विहिप सह श्री हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की, सर्व प्रथम श्री राम दरबार के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दिप जला कर ॐ और विजय महामंत्र का जाप कर बैठक की शुरूआत किया गया।बैठक में श्री हनुमान मंदिर वार्षिक उत्सव को ले कर विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि *13 एवं 14 अप्रैल* को वर्ष प्रतिपदा नववर्ष के अवसर पर *सत्संग समारोह सह सनातन समागम* विहिप परिसर गढ़ में की जायेगी बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षिक उत्सव सह सत्संग समारोह के सयोंजक के रूप में समाज सेवी *श्री रामचंद्र चौधरी* एवं सह सयोंजक वार्ड पार्षद *श्री अजय सिंह*(शिव शिष्य) को बनाया गया वही कोषाध्यक्ष का दायित्व विहिप के सदस्य *अशोक पोद्दार* एवं सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी विहिप के सेवा प्रमुख *राम कुमार यादव* को दिया गया इस अवसर पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि सत्संग समारोह सह सनातन समागम में बनमनखी अनुमंडल सहित पूरे देश से महर्षि मेही के शिष्य सहित सत्संग प्रेमी एवं विश्व हिंदू परिसद के संत साधु इस समागम में सम्मिलित होंगे साथ ही महर्षि मेही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर के प्रसिद्ध बाबा *स्वामी प्रमोद बाबा* एवं स्वामी *सत्यप्रकाश बाबा* सत्संग समागम में शामिल होंगे वही विहिप के अन्तराष्ट्रीय महामंत्री *श्री मिलिंद परांडे* एवं क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल,क्षेत्रीय संगठन मंत्री *केशव राजू* जी सहित धर्म प्रचार प्रमुख *जवाहर झा* इस समागम में उपस्थित होंगे । इस अवसर पर विहिप प्रखंड मंत्री सुधीर यादव जी , प्रखंड उपाध्यक्ष श्री कांत तिवारी , विहिप सेवा प्रमुख राम कुमार यादव, सह मंत्री नवीन कुमार,रामचंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद अजय सिंह,किष्णानंद गुप्ता, अशोक पोद्दार , सुनील यादव , सह कार्यवाह नीरज कुमार , अभिषेक आनंद , नागेश्वर प्रसाद साह , चंदेश्वरी मंडल, हनुमान पौद्दार , उमेश सिंह , रामानंद सागर। updated by gaurav gupta 

loading...