बनमनखी(पूर्णिया) – : अनुमंडल मुख्यालय स्थित एससी-एसटी कल्याण छात्रावास सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी परिसर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। मौके पर गांधीजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि बापू जी ने कहा था जो बदलाव दुनिया में देखना चाहते हैं वह खुद में लाओ अगर तुमने खुद को बदल लिया तो दुनिया भी बदल लोगे। तुम्हारी सोच बदली तो तुम्हारे भाव और प्रतिक्रियाएं भी बदल जाएगी। फिर तुम उसी दुनिया को नए विचारों की नजर से देखोगे। यह बदलाव ही तुम्हें एक ऐसे फैसले लेने की ताकत देगा जिसकी तुम कल्पना नहीं कर सकते थे। अगर तुमने खुद को नहीं बदला और दुनिया बदलने में लग गए तो भले दुनिया बदल जाए पर उस बदलाव को तुम महसूस नहीं कर पाओगे। उस स्थिति को समझने लायक तुम्हारी स्थिति ही नहीं होगी। तुम उसी नकारात्मक भाव में फंसे रहोगे और इस घमंड में सिर्फ नई दुश्मन खो जोगे जो तुम्हारे लिए और बड़ी समस्या खड़ी कर देंगे। उन्होंने कहा था खुद पर भरोसा रखो और अनवरत काम करते रहो। देश के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर हमें हमारी सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं सैनिकों और देशवासियों को निवाला उपलब्ध करा रहे किसानों का महत्व बतायें हैं। उन्होंने कहा था कि लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है। कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना मजबूत बनें।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री कुमार गौरव कर रहे थे इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य मंगल कुमार, नगर सह मंत्री सिकंदर चौधरी, कॉलेज अध्यक्ष साजन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष विशाल कुमार, सुमरित +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष विमल कुमार, रौशन पासवान, अभिषेक पासवान, आजाद पासवान, मंगल कुमार, बालकृष्ण कुमार, नितेश कुमार, आयुष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...