लातेहार(झारखंड) – प्रधानमंत्री के मन की बात के विरोध में झारखंड राज्य किसान सभा ने चंदवा में बजाई मांदर और नगाड़ा

जिला अध्यक्ष अयुब खान ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात बहुत हो गया अब किसान और जन की भी बात करें।

दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के देशव्यापी अह्वान पर झारखंड राज्य किसान सभा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज मन की बात कार्यक्रम का किसानों ने खेत खलिहान में मांदर और नगाड़ा बजाकर विरोधर किया, पीएम मोदी ने जैसे ही मन की बात शुरू की वैसे ही किसानों ने मांदर और नगाड़ा बजाना शुरू कर दिया, इस कार्यक्रम में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य किसान सभा लातेहार जिला अध्यक्ष अयुब खान ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार मन की बात कर रहे हैं लेकिन किसानों की बात कब करेंगे, उन्होंने आगे कहा कि केंद्र के एनडीए सरकार द्वारा लाए गए काला कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली सीमा समेत देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं इस अन्नदाता किसानों से बात नहीं कर मोदी जी मन की बात कर देशवासियों को बरगलाते हैं, देश की आम जनता की बात नहीं सुनते मोदी जी शिर्फ अपनी मन की बात रेडियो में सुनाते और थोपते हैं, मन की बात मे देशवासियों को गुमराह करते हैं, किसानों की सुनें काला कृषि कानून वापस लें। updated by gaurav gupta 

loading...