बनमनखी(पूर्णियाँ) – सरसी थाना क्षेत्र के बहोरा पंचायत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बैंक के खिड़की काटकर चोरों ने रविवार की रात्रि में लाखों रुपयों की सामान चोरी कर ली, चोरों ने लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। बैंक ऑफ बड़ोदा के शाखा प्रबंधक अलमास नसीर ने बताया की सुबह 09 बजे जब बैंक का स्टॉफ बैंक का ताला खोला तो देखा गया पीछे का खिड़की कटा हुआ है । जानकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक बैंक पहुंचे तो देखा कि खिड़की कटा हुआ पाया गया। शाखा प्रबंधक अलमास नसीर ने बताया कि घटना की जानकारी मैंने अपने विभागीय पदाधिकारी को सूचना दी। शाखा प्रबंधक ने बताया की बैंक में लगे रिकार्डिंग डीवीआर एवं सीपीयू चोरों ने चोरी कर ली।इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही सरसी थानाध्यक्ष सबदल के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बहोरा पहुंचे मामले के छानबीन में जुटे। शाखा प्रबंधक ने पुलिस के समक्ष में बैंक में रखें रुपये की मिलानी की तो कैश सुरक्षित पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की घटना घटी है। updated by gaurav gupta 

loading...