बुग्गावाला/भगवानपुर – पिछले दिनों शिवालिक नगर में हुए डबल मर्डर के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर 17 दिसम्बर को एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस . ने तेज तर्रार कांस्टेबल सोनू कुमार चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
सनद रहे कि सिपाही सोनू कुमार चौधरी अभी बुग्गावाला थाने में तैनात है इनके रसूख उत्तराखण्ड के साथ साथ यूपी में भी ठीक – ठाक हैं और इस दोहरे हत्याकांड के खुलासे में सोनू की भी बड़ी भूमिका रही , इसे देखते हुए कप्तान ने उन्हें सम्मानित किया।
इससे पूर्व भी कई मामलों के खुलासों में सोनू कुमार चौधरी को कप्तान द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं । अपराध के मामले में सोनू कुमार बेहद तेज – तर्रार माने जाते हैं ।
✍🏻 *रिपोर्ट आकाश सैनी*/updated by gaurav gupta
loading...