गढ़वा/झारखंड – दो बाइक की टक्कर में एक युवक घायल हो गया। घटना रविवार की शाम 4 बजे की है। यह घटना मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत गहेंड़ी स्थित चंद्रवंशी कॉलेज के गेट के कुछ ही आगे मोड़ पर घटी। हरिगावां गांव निवासी- मनदीप प्रजापति के 18 वर्षीय पुत्र- सुधीर प्रजापति व सुदामा प्रजापति के 23 वर्षीय पुत्र- रामनिवास प्रजापति एक पल्सर संख्या- JH03E 5408 पर सवार होकर अपनी बहन के घर नगर जा रहे थे। वहीं हीरो कम्पनी की बाइक पर सवार दो युवक मोरबे गांव निवासी- सागर यादव के घर रिश्तेदारी में आ रहे थे। रामनिवास प्रजापति ने बताया कि चेरी, नावा छतरपुर निवासी- अमित कुमार यादव का 18 वर्षीय पुत्र- प्रदीप कुमार यादव के साथ एक अन्य युवक भी था। प्रदीप की हीरो कम्पनी की गाड़ी तेज गति में थी। अच्छा हुआ कि आमने-सामने की टक्कर नहीं हुई वर्णा बड़ी घटना भी घट सकती थी। तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने बगल से जबरदस्त टक्कर मारी। पल्सर पर सवार घायल युवक सुधीर कुमार का दायां पैर टूट गया है। इलाज के लिए ग्रामीणों द्वारा तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस की मदद से मझिआँव रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा डालटनगंज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा डालटनगंज हड्डी विशेषज्ञ डॉ राहुल अग्रवाल के पास ले जाया गया। रिपोर्ट – विवेक चौबे /updated by gaurav gupta