रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

गोवर्धन/अड़ींग – जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जब मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के आला अधिकारियों को निर्देशित किया तो अभियान के तहत अवैध शराबों की तहकीकात शुरू की गई.जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब के साथ साथ कच्ची शराब पर भी शिकंजा कसा गया.वही शुक्रवार को थाना गोवर्धन के गाँव अडींग स्थित भाँतु कॉलोनी में आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की गई.जिसमें सैकड़ों लीटर लहन नष्ट किया गया.थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अड़ींग में स्थानीय पुलिस व निरीक्षक देवेंद्र पाल सिंह की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.जिसमें लगभग 200 लीटर लहन नष्ट किया गया. वही पुलिस टीम को आता देख कच्ची शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए जबकि उनके द्वारा बनाई जा रही कच्ची शराब के लिये लहन मौके से बरामद हुआ.पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाने वाले उपकरणों को भी तोड़ कर नष्ट कर दिया.इस मौके पर आबकारी विभाग से निरीक्षक देवेंद्र पाल सिंह,पारुल चौधरी, अनन्त मिश्रा,अडींग चौकी प्रभारी राकेश गिरी,हेडकांस्टेबल विक्रमपाल पवन पचौरी सहित अन्य आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे। updated by gaurav gupta 

loading...